
- सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने टिकट के अवैध कारोबारी को दबोचाकेस
- नगदी व कई टिकट बरामद।
सुल्तानपुर।आरपीएफ की सक्रियता से एक आरोपी को अवैध कारोबार में धर दबोचा है।नगदी व टिकट,मोबाइल आदि बरामद हुए है
मामला रेलवे स्टेशन के टिकट आरक्षण केंद्र का है।पिछले कई दिन से आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार के दिशा निर्देशन में पैनी निगाह रखी जा रही थी। जहां पर नकाब पोश एक व्यक्ति पहुंचा।जिसे आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया।जिसकी पहचान कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी दुर्गेश पुत्र राजेश के रूप में हुई।
जिसके पास से एक मोबाइल,13600रु.नगद व कई टिकट भी बरामद हुआ है। फिलहाल आरपीएफ ने धारा 143RA तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।इससे धड़ पकड़ से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है।
