Thursday, April 3, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने के लिए अभियान की हुई शुरुआत

सुल्तानपुर में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का डीएम ने किया आवाहन

डीएम ने दिखाई हरी झंडी,सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ।

सुल्तानपुर।सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा।बाइकर्स/ चार पहिया वाहन के चालक सीट बेल्ट लगाने समेत कई जरूरी टिप्स इस पखवाड़ा में दिया जायेगा।जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने इस सुरक्षा पखवाड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगो को जागरूक करने लिए आरटीओ विभाग व ट्रैफिक के दरोगा/ अधिकारियों ने खुद वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।

दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने व वाहनों के चालक व बैठे लोग सीट बेल्ट जरूर लगाने की बात कही।इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने गांधीगिरी करते हुए वाहन चालकों को हाथों में फूल दिया और सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की।इस मौके पर एडीएम पंकज सिंह,यातायात कर्मी मौजूद रहे।वही एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार ने कहा की इस सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत लोगो को वाहन चलाते समय कौन कौन सी सावधानियां बरतनी है।इसकी जानकारी दी जाएगी।