Friday, April 4, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर पुलिस की कड़ी कार्रवाई:-02 कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर।गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी भाइयों
को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एच एस व गुंडा एक्ट में पाबंद किया है।

मामला थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव के रहने वाले अब्दुल जब्बार और अब्दुल रहमान को पुलिस ने हिरासत में लिया है।हिस्ट्रीशीटर अब्दुल जब्बार का हिस्ट्री शीट नंबर 110A है। उस पर गुंडा एक्टऔर माफिया एक्ट के तहत पहले भीकार्रवाई हो चुकी है। उसके भाई अब्दुलरहमान ने हत्या के एक मामले में जेल की सजा काटी है।उसी गांव निवासी विजय शंकर पांडेय की शिकायत पर 2 मार्च 2025 को दोनोंभाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह की टीमने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों पर धारा 308(5)/352/351(2)(3) के तहत मामलादर्ज किया। कोर्ट में पेश करने के बाददोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिसके ‘मुताबिक दोनों भाई आम जनता कोलगातार परेशान कर रहे थे।पहले से अब्दुल रहमान पर हत्या का प्रयास,हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत पांचमामले दर्ज हैं।वहीं अब्दुल जब्बार पर20 से अधिक आपराधिक मामले हैं।