Monday, August 18, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर पुलिस की बड़ी सफलता:-IAS बनाने के नाम पर 38 लाख की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड समेत 02 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

सुल्तानपुर।यूपी के सल्तानपुर जिले में आईएएस अधिकारी बनाने का झांसा देकर वकील, उसके बेटे व 5 लोगों ने 38 लाख रुपये ठगी के मामले में वांछित आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने बड़ी सफलता हासिल की है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर में भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत दर्ज मुकदमा संख्या 0491/2025 धारा 319 (2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/351(2)/61(2) बजरंग द्विवेदी पुत्र दयाशंकर द्विवेदी उम्र 43 वर्ष व उनके पुत्र प्रणव द्विवेदी उम्र 21 वर्ष व अभियुक्त मनीष दूबे पुत्र प्रवीण कुमार दूबे निवासी पिपरी साईनाथपुर थाना कूरेभार को मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाल धीरज कुमार व दारोगा यशवंत द्विवेदी ने तिकोनिया पार्क के गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल किया है।आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां मजिस्ट्रेट ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में 03 अभियुक्तों को जिला कारागार अमहट भेज दिया गया है।हाइप्रोफाइल मामला होने के नाते कई थाने की फोर्स व एसओजी टीम भी सक्रियता से मौजूद रही।

ठगी का शिकार युवक प्रांजल त्रिपाठी पुत्र सतीश कुमार त्रिपाठी निवासी मकन न0-37 सांडिल्य सदन लक्ष्मणपुर की शिकायत पर पिता-पुत्र समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि उसने 2022 में यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दी थी।फर्जी एडमिट कार्ड, नकली नियुक्ति पत्र और भारत सरकार की मुहर लगाकर चूना लगाया. इस दौरान उसकी मुलाकात अधिवक्ता बजरंग द्विवेदी के बेटे प्रणव द्विवेदी से हुई. वो कूरेभार के पिपरी साईं नाथपुर का रहने वाला है.मुलाकात के बाद प्रणव उसके घर आने-जाने लगा. प्रणव ने दावा किया कि उसके कई केंद्रीय मंत्रियों से संबंध हैं. वह कई लोगों को आईएएस-पीसीएस बनवा चुका है. अपने बेटे को IAS बनते देखने का सपना पाले बैठा परिवार उसके झांसे में आ गया. प्रणव ने 18 जनवरी 2023 को लखनऊ में प्रांजल को यूपीएससी मेन्स और इंटरव्यू का एडमिट कार्ड दिया और अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगवाए. उसने अपने पिता के खातों में 26.50 लाख, पड़ोसी मनीष दूबे के खाते में 7 लाख, मित्र श्रेयांश अग्रहरि के खाते में 80 हजार और दीपक पटेल की दुकान पर 2 लाख रुपये मंगवाए. 10,500 रुपयों की चपत गूगल पे के जरिये लगाई थी।

आईएएस बनाने के मामले में 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अभी आरोपी राज मिश्रा, श्रेयांश अग्रहरि और दीपक पटेल,आशीष द्विवेदी पुलिस की पकड़ से दूर है। फिलहाल पुलिस कप्तान कुँवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह,सीओ प्रशांत सिंह नगर कोतवाल धीरज कुमार व दरोगा यशवंत द्विवेदी ने जांच के बाद देश की सबसे बड़ी परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।इतना ही नही पुलिस पकड़ से दूर अन्य 04 आरोपियों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है

आईएएस के नाम पर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड बजरंग द्विवेदी पुत्र दयाशंकर द्विवेदी पर भारतीय न्याय सहिंता के तहत मु0अ0सं0 0491/2025 धारा 319 (2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/351(2)/61 (2) व वर्ष 2024 कोतवाली नगर में भादवि की धारा 323/504/506 व वर्ष 2022 भादवि की धारा 506 के साथ ही वर्ष 1998 मे भादवि की धारा 323/504/506/427 बीकापुर अयोध्या के साथ ही मारपीट,धमकी व भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 316(2),352,351(3),3(1)द,घ कूरेभार थाने में एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है ।