Friday, April 4, 2025
Light
Dark

दस्तक भारत की खबर का असर:-पासपोर्ट कार्यालय में पब्लिक को परेशान करने वाले डाक सहायक और पासपोर्ट ऑफिसर का तबादला…

सुलतानपुर।आखिरकार दलाली और वसूली में मशगूल पासपोर्ट कर्मियों पर कार्यवाही हो ही गई। पासपोर्ट कार्यालय में तैनात दोनों जिम्मेदारों को हटा दिया गया हैं। विभाग ने यहां दूसरे इंचार्ज व कर्मचारी की तैनाती की है, जिन्होंने काम शुरू कर दिया है।

‘दस्तक भारत न्यूज़ ने ऑनलाइन न्यूज पोर्टल व डिजिटल टीवी पर पासपोर्ट कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार को प्रमुखता से प्रकाशित व प्रसारित किया था, जिसका संज्ञान लेकर विभाग ने दोनों कर्मचारियों का तबादला कर दिया। बीते 19 फरवरी के अंक में  पासपोर्ट कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व तैनात होमगार्ड से वसूली के पैसे अभ्यर्थी को वापस कराते लाइव दिखाया था। पासपोर्ट ऑफिस में फैली अराजकता व दलाली की खबर को संज्ञान लेते हुए डाक विभाग के उच्चाधिकारी ने रीजनल पासपोर्ट ऑफिस को अवगत कराया। जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तैनात डाक सहायक व सीनियर पासपोर्ट ऑफिसर का तबादला सुलतानपुर से लखनऊ कर दिया।अधिकारियों के आदेश का अनुपालन कराया गया और डाक सहायक आर. रस्तोगी की जगह सौरभ कुमार को और सीनियर पासपोर्ट ऑफिसर सालिकराम दूबे की जगह जितेन्द्र कुमार की तैनाती कर दी गयी है। पासपोर्ट ऑफिस में लोगों को सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ता था,अब वहीं कार्य लोगों को जल्दी हो जाता है और अब किसी भी तरह की कोई असुविधा भी नही हो रही है। सभी आवेदकों को उनके काम बिना ही किसी देरी व बिना दलालों के आसानी से हो जा रहा है।मंगलवार को लगभग 38  आवेदकों के डाक्यूमेंट चेक कर सत्यापित किया गया।पोस्ट मास्टर सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया  प्रतिदिन तीन राउंड पासपोर्ट आफिस का मुआयना कर रहे है। जिससे कोई दलाल आस पास सक्रिय न होने पाए।अब अभ्यर्थियों में आस जगी है कि उनका पासपोर्ट बिना सुविधा शुल्क के बन जाएगा।