
- जिले में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातें
- कस्बे की घटना,लकीर पीट रह गई पुलिस।
सुलतानपुर।डिक्टेटर की भूमिका में थानेदारी करने वाले एसओ व उनकी पुलिस की नाक के नीचे से चोरों ने पिकअप वाहन उड़ा दिया है।मामला गोसाईगंज कस्बे में सरेबाजार किराना व्यापारी के वाहन चोरी की वारदात से काफी रोष है।
वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर ठंडे बस्ते में डाल दिया है।रविवार की रात गोसाईगंज कस्बा निवासी आलोक कुमार पुत्र सुनील कुमार कसौधन की पिकअप गाड़ी नम्बर यूपी 44 डी 8461 को खड़ी कर बगल स्थित घर में सोने चले गये।सुबह उठे तो पिकअप गायब थी। चोरी की वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सूचना पर डायल 112 नम्बर पुलिस पहुंची और जांच के नाम पर खानापूर्ति कर वापस लौट गई।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इति श्री कर लिया।
पीड़ित का कहना है कि बाईपास व कोतवाली देहात के छतौना के आस पास कुछ दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनका वाहन कोई ले जाते दिख रहा है। सच तो यह है कि निष्क्रिय गोसाईंगंज पुलिस जांच में तेजी दिखाये तो चोरी गई पिकअप बरामद की जा सकती है।यह घटना बानगी भर है।इधर थानाक्षेत्र में घटनाएं बढ़ी है।लोकल पुलिस नाकाम साबित हो रही हैं।