- -चप्पे चप्पे तैनात रहा सुरक्षा बल, डीएम व डीआईजी करते रहे कॉम्बिंग

सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए 27 सीटों पर मतदान शाम को चार बजे सम्पन्न हो गया। रिक्त 36 में से नौ सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका है। अब 27 सीटों पर मतदान के नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे। कुल 98.11 फीसद वोटिंंग हुई है। यूपी के सुल्तानपुर जिले में डीएम व रिटर्निंग आफिसर रवीश गुप्ता व डीआईजी डॉ विपिन कुमार मिश्र ने विधान परिषद चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्था को चाक चौबंद रखते हुए चुनाव बिना किसी विवाद के सकुशल सम्पन्न कराया।डीएम व एसपी ने जिले के क्षेत्र पंचायत कार्यालय दूबेपुर,क्षेत्र पंचायत कार्यालय भदैयॉ,क्षेत्र पंचायत लम्भुआ व क्षेत्र पंचायत कादीपुर सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर रवीश गुप्ता ने मतदाताओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए।इसके साथ मत पेटिका रखने के लिए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया।मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम व चप्पे चप्पे सुरक्षा कर्मी नजर आए।बिना पहचान पत्र के किसी भी वोटर को अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी गय
गौरतलब हो कि विधान परिषद चुनाव सुलतानपुर अमेठी के कुल 28 मतदान केन्द्रों पर कुल मतदाता 3895 के सापेक्ष 3847 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।कुल मिलाकर मतदान प्रतिशत 98.77ः रहा।सभी प्रत्याशियों के भाग्य फैसला मतपेटिका में कैद हो गया जा देखना यह होगा कि जीत का सेहरा किस के सिर बंधेगा।