
जेल अधीक्षक ने कुंड में प्रवाहित किया गंगा जल फिर कराया स्नान,बंदियों ने लगाए नारे
सुल्तानपुर। जिला कारागार में बने कुंड में गंगा जल प्रवाहित कर निरुद्ध कैदियों को स्नान कराकर महाकुंभ का एहसास कराया गया।जेल में यह नजारा देखने लायक था।यह पुण्य का काम जेल अधीक्षक प्रांजलि अरविंद ने किया।
वाकई प्रयागराज महाकुंभ जैसा नजारा देखने लायक था। लखनऊ में स्थित सेंट्रल जेल में महाकुंभ स्नान का शुभारंभ जेल मंत्री दारा सिंह व प्रमुख सचिव ने किया था। साथ ही सभी जेलों में इस आयोजन को प्रमुखता पर कराने के निर्देश दिए थे।
यहां कुंड में मंत्रोच्चार के साथ जेल अधीक्षक ने महाकुंभ संगम का गंगा जल प्रवाहित किया। विधि-विधान पूर्वक कुंड के जल में अधीक्षक प्रांजल अरविंद की अध्यक्षता में मिलाया गया गंगा जमुना और सरस्वती नदियों का जल। कैदियों ने जेल से बाहर रिहा होने के बाद बेहतर सामाजिक जीवन जीने का संकल्प भी लिया। कैदियों और जेल कर्मचारियों की मौजूदगी में स्वच्छ समाज एवं स्वच्छ मानसिकता के साथ अपराध से दूर रहने का आवाहन किया गया।सभी महिला पुरुष बैरक में सुंदर कांड का पाठ भी आयोजित हुआ।इस मौके पर जेल अधीक्षक के साथ जेलर व कर्मी मौजूद रहे।