
- शहर में निकली कुशभवनपुर शोभा यात्रा..
सुल्तानपुर।भगवान राम के पुत्र महाराज कुश की नगरी सुलतानपुर में कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति ने सीताकुंड घाट पर महाराज कुश की जयंती पर कुशभवनपुर दिवस का भव्य आयोजन किया।कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति हर वर्ष श्रावणी पूर्णिमा को महाराज कुश जयन्ती को कुशभवनपुर दिवस के रूप में मनाता है। कुशभवनपुर दिवस पर सरकार से सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर रखने की मांग एक बार फिर दोहराई गई।




शोभायात्रा में अयोध्या से दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास का आगमन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक एम पी सिंह व पूर्व विधायक लंभुआ देवमणि द्विवेदी ने माल्यार्पण करके किया।जिसके बाद सीताकुंड घाट से गाजे बाजे के साथ कुशभवनपुर शोभा यात्रा निकाली गई जो जनपद के विभिन्न मार्गों से होकर सीताकुंड धाम पर संपन्न हुई।यात्रा में विभिन्न तरह की झांकियों के माध्यम कुशभवनपुर नाम का स्मरण कराया गया।
यात्रा में जसवंत सिंह रज्जन, प्रणीत बौद्धिक, मनीष मिश्रा, आर पी सिंह अठैसी, पुष्कल सिंह बिसेन, शिवाकांत पाण्डेय,मदन सिंह गोमती मित्र मंडल, दिनकर सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव,चित्रांश महासभा, सीतासरण त्रिपाठी,सुमित श्रीवास्तव, रीता सिंह, प्रीति प्रकाश,अजय जायसवाल, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, प्रवीण अग्रवाल, सर्वेश मिश्र, रामेंद्र राणा, शत्रुघ्न सिंह, अभिषेक शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
