- मलिन बस्ती में रहने वाले परिवारों में भरा देश भक्ति का जुनून

सुल्तानपुर।देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का जश्न जोर-शोर से चल रहा है।जिले में युवाओं की एक टीम हर घऱ तिरंगा अभियान के तहत घरों पर तिरंगा पहुंचा रहे हैं। हर गली-मोहल्लों में आजादी के गीत व वंदे मातरम् व भारत माता की जय का उद्घोष हो रहा है।
वन डे हंगर स्ट्राइक के नाम से जिले में अलग पहचान बनाने वाली युवाओ की टोली ने आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर के मलिन बस्तियों में जाकर भव्य तरीके से तिरंगा फहराया है।आज़ादी के जश्न के मौके पर एक अनोखी खुशी देखने को मिला।समाजसेवी के टीम एक एडमिन अभिषेक सिंह ने कहा कि हमारी टीम सदैव से मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों के जीवन शैली में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है चाहे वह निःशुल्क शिक्षा हो या एक समय का भोजन दान करने की परंपरा हो।
इसलिए इस बार भी हमारी टीम ने देश की आज़ादी मौके पर बच्चों व परिवारों में राष्ट्र प्रेम जगाने का प्रयास किया है।गौरतलब हो कि वन डे हंगर स्ट्राइक टीम झुग्गियों व मलीन बस्तियों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य करती है। यह संस्था बच्चों की शिक्षा के साथ साथ बच्चों की माताओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है।इस मौके पर टीम के मार्गदर्शक जितेंद्र श्रीवास्तव,नारी शक्ति के रूप में सरिता यादव व जितेंद्र श्रीवास्तव,सरिता यादव,निशांत द्विवेदी,अंजनी तिवारी,ज्ञानेंद सिंह,मयंक द्विवेदी,कुलदीप शर्मा,अमित सिंह,कुनाल श्रीवत्सव मौजूद रहे।
