Saturday, January 17, 2026
Light
Dark

सुल्तानपुर मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने जिला अस्पताल का लिया जायजा,खामियों पर सिस्टर को लगाई फटकार..

  • दस्तक भारत न्यूज की टीम ने सप्ताह भर पहले की थी पड़ताल,मिली थी अव्यवस्था।
  • प्राचार्य के निरीक्षण में भी अव्यवस्था की हुई पुष्टि।

सुल्तानपुर। नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव ने आज अपने कक्ष में पहले सीएमएस ऑफिस के कर्मचारियों की बैठक ली।उसके बाद जिले के महिला व पुरुष अस्पताल का निरीक्षण कर फटकार लगाई।
वे अचानक इमरजेंसी वार्ड पहुंच गए वहां पर फर्श की गंदगी देखकर भड़क गए और तत्काल सफाई कर्मचारियों को बुलाकर उसे साफ करवाया वही वार्ड में बेड पर चादर न देखकर वहां के स्टाफ को फटकार लगाते हुए कहां की दोबारा यदि बेड पर चादर न दिखी तो एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

उसके बाद प्राचार्य ने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया।वहां के चिकित्सक ड्यूटी समय मे भी अनुपस्थित मिले। चिकित्सक की न मौजूदगी में उन्होंने फोन से ही ड्यूटी पर न रहने का स्पष्टीकरण डॉक्टर से मांगा है। प्राचार्य के निरीक्षण से पूरे जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है।