सीजेएम ने तलब की है थाने से आख्या ,अब सुनवाई 19को।
वसीयत के तहत दाखिल खरीज का वाद है लंबित,सेटिंग गेटिंग कर हो गई वरासत,खेल।
सुल्तानपुर।जिले में राजस्व कर्मियों की साठगांठ के चलते ही जमीनों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोटी रकम लेकर नियम विरुद्ध आदेश कर दिया जा रहा है।ऐसे ही एक जमीनी मामले में गुरुवार को सीजेएम नवनीत सिंह ने स्थानीय थाने से 19सितंबर को आख्या तलब की है।यह जमीनी मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है।जहां पर हरिरामपुर पखरौली निवासी आजाद कुमार ने अपने अधिवक्ता मनोज शुक्ल के जरिए धारा 318,319,338,115,352,351बीएनएस में173(4)के तहत मुकदमा दायर किया है।पीड़ित/वादी अविनाश कुमार व अतुल कुमार पुत्रगण दयाराम समेत तीन भाई है।जिनका आरोप है कि इनके दादा गंगादीन की एक बेटी थी जिसका विवाह कर दिए।और उनकी दादी सीतादेवी अपनी बेटी के साथ रहने लगी।लेकिन दादा की देखभाल पीड़ित तीनों भाई करते रहे।दादा ने 29मई 2021को पंजीकृत वसीयत इन्हीं तीनों भाइयों को कर दिए,इधर21नवंबर2024 को दादा का निधन हो गया। वादी मुकदमा ने चल अचल संपत्ति की दाखिल खारिज के लिए नायब तहसीलदार भदैया के यहां धारा 34का वाद अविनाश कुमार बनाम गंगादीन दायर किया।जिसमें विपक्षी दादी सीतादेवी हाजिर भी है।मुकदमा आज भी विचाराधीन है जिसमें अग्रिम तारीख पेशी 29 सितम्बर है ।
लेखपाल व कानून गो ने मोटी रकम लेकर किया बड़ा खेल
उधर क्षेत्रीय लेखपाल दिनेशकुमार व राजस्व निरीक्षक दशरथ यादव को मोटी रकम देकर हमराह कर वरासत के आधार पर भूखंड गाटा 299 की खतौनी में सीतादेवी का नाम दर्ज कर दिया।ऐसे में सीतादेवी,लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने छल, धोखाधड़ी,कूट रचना व दस्तावेजों में हेराफेरी किया है । यही नहीं एक सितंबर को पीड़ित व उसका भाई तथा पत्नी दोमुंहा चौराहे से होकर जा रहे थे इसी दौरान लेखपाल दिनेश कुमार से मुलाकात हो गई।जब वरासत के बाबत पूंछने लगा तो ग़ाली गलौज देते हुए आमादा फौजदारी हो गये।बोले कि उस जमीन का मोह छोड़ दो,चाहे जहां जाओ तुम्हे जमीन मिलने वाली नहीं है।वसीयत आदि का कोई फर्क नहीं मैं जो चाहूंगा वहीं होगा। फिलहाल लोगो ने बीच बचाव किया।फिलहाल इस पूरे प्रकरण में सीजेएम नवनीत सिंह ने कोतवाली देहात थाने से 19 सितंबर को आख्या तलब की है।वही पीड़ित आजाद कुमार का कहना है कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराउंगा चाहे जिस अदालत में जाना पड़े।वही अधिवक्ता मनोज शुक्ल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के लिए वाद दायर किया गया है।उम्मीद है पीड़ित/वादी को न्याय अवश्य मिलेगा।









