Thursday, April 10, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के आईपीएस कुवँर अनुपम सिंह की सख्ती,अब अपराधियों की खैर नही..काउंटडाउन शुरु

सुल्तानपुर।जिले की कमान संभाले आईपीएस कुँवर अनुपम सिंह को भले ही अभी एक माह पूरे नही हुए है।लेकिन तेजतर्रार कार्यशैली से जिले की पुलिस एक्शन में है।जिसका नतीजा यह है कि विगत एक वर्ष पहले जनवरी माह में हुए अपराध की अपेक्षा इस वर्ष में अपराधों ने काफी कमी देखी गई है।
संगठित अपराध तो न के बराबर हैं।

इनके निर्देश पर सभी थानों ने अपने अपने क्षेत्र में रहने वाले अपराधियो का चालान मिनी गुंडा,110 जी व गुंडा एक्ट में पाबंद करने के साथ ही हिस्ट्रीशीट भी खोल दी है।ऐसे में जो भी अपराधी है उनमें पुलिस का खौफ कायम हो गया हैं।जिस थाने की पुलिस ने नरमी बरती तो खैर नही होगा,यह एसपी का फरमान है।महिला सुरक्षा हेतु वाहन व पुलिस टीम की सक्रियता से महिलाओं के प्रति अपराध शून्य है।कुडवार पुलिस की खाकी पर हमला हुआ है।अभी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं।ये घटना ने पुलिस सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल एसपी कुँवर अनुपम सिंह का कहना है कि इस माह अपराध कम हुए है।खाकी के इकबाल को कायम रखते हुए जिले की जनता की सुरक्षा करना जिम्मेदारी हैं।अपराधियो पर लगातार शिकंजा जारी रहेगा।

एक दौर था जब पुलिस व अफसरों की पहचान उनकी गाड़ी अम्बेसडर से होती थी जहां से अफसरों की गाड़ी निकलती थी वहां लोगो की भीड़ लग जाती थी,इसी दौर को वापस लाने के लिए पुलिस कप्तान आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह के एक प्रयोग ने सबको चकित कर दिया है। जिले की पुलिस का सर्वेसर्वा बनते ही उन्होंने अभी तक सभी पूर्व पुलिस कप्तानों की हमराह रही सरकारी लग्जरी कार आधुनिक ‘इनोवा’ कार को लाइन हाजिर करने फरमान सुना दिया। साथ ही बरसों पूर्व चलन से बाहर हो चुकी पुलिस लाइन में पड़ी धूल खा रही अपने जमाने की मशहूर ओल्ड ब्रांड एंबेसडर कार की फिर से रफ टफ करवाकर अपनी हमराह बना लिया है।