
जयसिंहपुर सुलतानपुर{दुर्गा प्रसाद संवाददाता}। तहसील क्षेत्र के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में सौ साल पुराना विशालकाय इमली का पेड़ अचानक गिर गया जिसके चपेट में आकर कई लोंगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि मकान में रह रहे सदस्यों व किराएदार बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने वन विभाग को फोनकर घटना की जानकारी दी।
गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्रामीण बैंक के कुछ दूरी पर जोली मोड़ पर मंगलवार को दोपहर बाद सौ साल पुराना विशालकाय इमली का पेड़ अचानक गिर गया। जिसकी चपेट में आकर कई लोंगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ गिरने से स्थानीय निवासी बीडीसी कालीदीन, रामजी कसौधन व नसीर अहमद का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में राह रहे किरायेदार दिलशाद पुत्र इसराइल अंसारी की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।

ग्राम जोली के निवासी राम प्रसाद की कपड़े की दुकान को काफी नुकसान हुआ। गनीमत रहिबकी घटना के समय मकानों से लोग बाहर थे जिससे लोग बाल बाल बच गए।घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गोसाईंगंज थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी।