Thursday, April 10, 2025
Light
Dark

अज्ञात कारणों से लगी आग में गृहस्थी जलकर खाक,विधायक व क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगो ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ…

सपा विधायक ताहिर खां ने ऑनलाइन भेजी तत्काल राहत राशि..

कुड़वार ,सुल्तानपुर।कुड़वार थाना क्षेत्र के उतमानपुर गांव में अग्नि पीड़ित परिवार की मदद के लिए इसौली विधायक ताहिर खां व अन्य सभ्रांतजनो ने हाथ बढ़ाया है। ग़ौरतलब हो कि गाँव निवासी राम कृपाल यादव के कच्चे मकान में रविवार की देर रात करीब एक बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिससे घर के सामान,कपड़े सहित नगदी भी जलकर पूरी तरह खाक हो गयी।क्षेत्र के कलमकार उदय प्रकाश मिश्रा ने पीड़ित परिवार को संगठन के पत्रकार साथियों की मदद से खाद्य सामग्री सहित कपड़े तथा कुछ नगदी देकर मदद की पहल को आगे बढ़ाया है।

विधायक ताहिर खां ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

घटना की जानकारी मिलते ही इसौली विधायक ताहिर खां ने अग्नि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के लिए आर्थिक सहायता राशि भेजी। वहीं विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधाएं दिलाने के लिए अधिकारियों से संपर्क में हूँ, जल्द ही पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर हर संभव मदद करने का प्रयास करुंगा।

क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

ग्राम प्रधान अनंत राम चौरसिया ने आग की सूचना मिलते ही आधी रात को फायर ब्रिगेड को बुलवा कर ठंड से राहत के लिए कम्बल तथा राशन उपलब्ध कराने का काम किया। सामाजिक कार्यकर्ता व प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल के प्रबंधक दयाराम अग्रहरि जौहरी,इसरौली ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्या व आशीष कुमार अग्रहरि ने भी राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया है।इसके अलावा अनिल तिवारी,पत्रकार इन्द्र सेन दूबे,थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल, उदय प्रकाश मिश्रा पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष,नीतिन विस्वास, धर्मेंद्र तिवारी, नीतीश तिवारी,नफीस खान, मोनू श्रीवास्तव,सहदेव पाठक, समेत कई लोगों ने अग्नि पीड़ित परिवार की मदद करने का काम किया है।