
- टूटी रेलिंग दे रही हादसे को दावत, जिम्मेदार मौन
- जान जोखिम में डालकर भविष्य बनाने जाते है सैकड़ों बच्चे
जयसिंहपुर सुलतानपुर (दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)।तहसील क्षेत्र से होकर गुजरी कूरेभार मुरैनी रजबहा पर भेंवापार गांव के पास बनी पुलिया की रेलिंग टूट चुकी है। जो दुर्घटना को दावत दे रही है। जिसे स्थानीय लोगो द्वारा काफी दिनों से बनवाने की मांग की जा रही है, किन्तु अधिकारियों की उदासीनता के चलते इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं पड़ रहा है। शायद विभागीय अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार कर रहे है।
विदित हो कि जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के कूरेभार से निकली रजबहा जिले के बॉडर पर स्थित गाँव मुरैनी तक जाकर मझुई नदी में मिलती है। जहाँ किसानों के लिए यह रजबहा खेती के लिए सिंचाई का माध्यम बनकर वरदान साबित हुई है। वही क्षेत्र के भेंवापार गाँव के पास रजबहे पर लोंगों के आने जाने की सहूलियत के लिए एक पुलिया बनाई गई थी। जिसकी रेलिंग टूटने से किसानों और स्कूली बच्चों के लिये यह खतरा बना हुआ है।
बताते चले कि रजबहे पर स्थित पुलिया की टूटी रेलिंग के पूर्वी तरफ करीब 700 मीटर की दूरी पर एक जूनियर हाईस्कूल, एक प्राथमिक विद्यालय समेत इण्टर कालेज और महाविद्यालय स्थित है, वही उसके पश्चिम तरफ मात्र 100 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय भेंवापार व एक प्राइवेट विद्यालय स्थित है। जिसमे शिक्षा ग्रहण करने के लिए सैकड़ों की तादात में बच्चे उस टूटी पुलिया से होकर आते जाते हैं। क्षेत्र के बुआपुर , पटना, बिझुरी, गुड़बड़, टेंहसा, भेंवापार, सुमेरपुर, खमपुर समेत दर्जनों गाँव के सैकड़ों बच्चे इसी टूटी रेलिंग विहीन पुलिया से होकर स्कूल आते जाते हैं।
सिंचाई के लिए रजबहे में पानी आ जाने से छोटे बच्चों के लिये खतरा और भी बढ़ जाता है। आए दिन बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर इन रेलिंग विहीन पुलिया से गुजरकर अपना भविष्य बनाने जाते है। स्थानीय लोंगों व आसपास के ग्रामीणों द्वारा टूटी रेलिंग विहीन पुलिया को सही करवाने की कई बार मांग की गई, किन्तु विभागीय अधिकारियों की मनमानी और उदासीनता के चलते इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। शायद इन्हें किसी बड़ी घटना का इंतजार हो।
स्थानीय निवासी महंत शुक्ला, जितेंद्र जायसवाल, इबरार खान, साहेब आलम, इमरान खान, राम जगत, हरीराम यादव, पप्पू जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, सिंटू सिंह, हीरा श्रीवास्तव, हीरा प्रजापति, राम चन्दर समेत तमाम ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन टूटी रेलिंग विहीन पुलिया से राहगीर और बच्चे नहर में गिरकर चोटिल होते रहते है, कभी कोई मोटरसाइकिल से गिरकर चोटिल होता है तो कोई सायकिल से। हमारी मांग है कि इसे गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सही करवाया जाय, लेकिन अभी तक कि गई शिकायतों पर विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए है।