Sunday, August 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर डीएम रवीश गुप्ता की फैन हुई पब्लिक:-विदाई कार्यक्रम में शामिल होने को दौड़ पड़ी जिले की जनता ..

  • जन जन के लोकप्रिय रहे डीएम रवीश गुप्ता
  • जिलाधिकारी के सौम्य, सरल, स्वभाव की मुक्तकंठ से विदाई समारोह में सब ने की प्रशंसा।
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता का विदाई सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों व जनता जनार्दन के बीच सम्पन्न हुआ,निवर्तमान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता (Raveesh Gupta IAS sultanpur) को बैण्ड बाजे के साथ पुष्प गुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर सब ने अपना आभार व्यक्त किया। उक्त विदाई सम्मान समारोह में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी. प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, समस्त कलेक्ट्रेट, समाजसेवी, जनपदवासी उपस्थित रहे। 
       
सभी ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की सरलता, सौम्यता, मिलनसार व्यक्तित्व की मुक्तकंठ से सराहना की। उक्त अवसर पर सभी कलेक्ट्रेट परिवार द्वारा गमगीन माहौल में जिलाधिकारी को विदाई वशुभकामनाएं दी गयी। बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के विदाई सम्मान समारोह में जिलाधिकारी की सहजता व सरलता का सब ने बखान किया।तत्कालीन डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि मेरे लगभग 2.5 वर्ष के सेवा काल में मुझे सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व जनता जनार्दन का भरपूर, सहयोग, स्नेह व प्यार मिला, जो मेरे जीवन की अमूल पूंजी है।हम चाहते हैं कि आगे भी वह टीम कार्य करती रहे, जिससे जनसमस्याओं का निस्तारण होता रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष प्रशासनिक गुणों के बारे में बहुत ही सहजता के साथ रखा। इसी प्रकार सहज, सरल स्वभाव के धनी जिलाधिकारी महोदय को विदाई सम्मान समारोह विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के नेतृत्व में समस्त विकास भवन परिवार के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने भी जिलाधिकारी के विदाई सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी के साथ विताये हुए संस्मरणों को साझा किया।    इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने जिलाधिकारी के साथ बिताये हुए पाॅच माह के कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी जी की सहजता व सरलता का कोई मोल नहीं है। 

कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि मैं जा रहा हूं परन्तु हृदय अभी भी आपके ही मध्य रहेगा। आज हमारे सम्मानित अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता गण, पत्रकार बन्धु, राजनीतिज्ञ बन्धु सबने अपनी भावनाओं को प्रकट कर के मेरे प्रस्थान की घड़ी को बहुत कठिन बना दिया है। उन्होंने कहा कि लोक कार्य अथवा व्यक्तिगत कार्य मे पुनः कभी भेंट होगी। तब तक के लिए सबको हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए अभिवादन किया।संचालन डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर समस्त कलेक्ट्रेट परिवार, विकास भवन के समस्त अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, समाज सेवी, मीडिया बन्धु व जनपदवासी उपस्थित रहे।