Wednesday, July 30, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में शव दफन से प्रधान ने रोका,तो शव लेकर डीएम आवास के सामने किया प्रदर्शन…

  • सुल्तानपुर में कब्रिस्तान में शव दफन से प्रधान ने रोका,डीएम आवास के सामने शव रखकर प्रदर्शन

सुल्तानपुर।जिला अधिकारी जसजीत कौर के सरकारी आवास के सामने वृद्ध के शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। दोपहर से काफी देर तकअयोध्या-प्रयागराज मार्ग बाधित रहा। मौके पर पहुंचकर एसडीएम सीपी पाठक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बताया जा रहा है कि परिवार वाले गांव में जिस जमीन पर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे लोगों ने उस जमीन पर शव दफ्न करने से रोका था।

मामला गोसाईगंज थानाक्षेत्र के रसूलपुर क्षेत्र से जुड़ा है। गांव निवासी मुन्नू (70) की आज तड़के चार बजे बीमारी से मौत हो गई। मृतक के पुरखों का अंतिम संस्कार पड़ोस की ग्राम सभा मलिकपुर में होता चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि परिवारीजन जब सुबह आठ बजे के आसपास शव दफनाने के लिए लेकर पैतृक कब्रिस्तान पर पहुंचे तो प्रधान व दबंगों ने शव दफनाने से रोक दिया। इस प्रकरण के बारे में मृतक के भतीजे सभाजीत ने बताया कि हम लोग चौकी पर गए वहां से लेखपाल को बुलाया गया। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर कहा कि शव ले जाओ यहां कोई जमीन नहीं है। हमें इंसाफ चाहिए इसलिये हम लोग ट्रैक्टर पर शव लादकर डीएम आवास के पास आए हैं। यहां डीएम आवास के सामने सड़क पर चारपाई पर ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूचना पर पहुंचे नगर कोतवाल राम आशीष और एसडीएम सदर सीपी पाठक ने ग्रामीणों को समझाना बुझाना शुरू किया। तब कही जाकर ग्रामीण शांत हुए और शव लेकर वापस लौटे।एसडीएम सीपी पाठक ने बताया कि प्रधान और राजस्व कर्मियों से वार्ता कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए हैं । इस बारे में आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। प्रदर्शन करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है।