
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी जयसिंहपुर भेजवाया
जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथपुर खपराडीह गांव में रविवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले है। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी जयसिंहपुर भेजवाया है।



जानकारी के मुताबिक, रामनाथपुर खपराडीह गांव निवासी पूर्व प्रधान कंबल निषाद और राजकुमार के बीच भूमि विवाद चल रहा है। पीड़ित मंत्री प्रसाद निषाद के बताया की रविवार को राजकुमार करीब दो दर्जन अपराधिक किस्म के लोगो के साथ विवादित भूमि पर जबरन निर्माण करवाने लगा। उसने सेमरी पुलिस चौकी पर इसकी शिकायत की, लेकिन कुछ घंटे बीत जाने के बाद भी जब पुलिस मौके पर नही पहुंची तो उसने डायल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी। डायल 112 पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक लोगो को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई।

पीड़ित ने बताया की पुलिस के जाने के बाद विपक्षी पक्ष व उसके दबंग साथियों ने घर पर पहुंचकर ईट पत्थर से उनपर हमला बोल दिया। इन्होंने घर में घुसकर तोड़फोड़ किया। घर के बाहर खड़ी मैजिक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। मारपीट की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उपरोक्त यहां से भाग गए किन्तु कुछ लोंगों की मोटरसाइकिल वही छूट गयी। थोड़ी देर बाद कोतवाल प्रेमचंद सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर बुझाकर मामले को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक, घटना में प्रथम पक्ष से राजू 35, सीता 40, मंत्री प्रसाद 45 व दूसरे पक्ष से अंश 12, क्षितिज 14 व सागर 40 को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी जयसिंहपुर भेजवाया है। पुलिस ने छूटी नौ लोगो की बाइक को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की है जिसमे तीन मोटरसाइकिल को ग्राम प्रधान के कब्जे में रखवा छः मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर ट्राली से थाने भेजवा दिया। कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने बताया कि अभी एक पक्ष से तहरीर मिली है। चार लोंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।