Wednesday, April 16, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर कोर्ट ने अपनाया कड़ा रूख:-बीएसए दीपिका चतुर्वेदी के खिलाफ तलब की आख्या,मचा हड़कंप…

  • शिकायतकर्ता ने बीएसए व उनके कर्मियों पर लगाया मारने पीटने व धमकी का इल्जाम।

सुल्तानपुर। अन्य जिलों के साथ ही इस जिले में भी बेहतर कार्यशैली के बजाय मनबढ़ कार्यशैली की पहचान कायम करने वाली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर्ता की फरियाद पर 156 /3 के तहत कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई गई है।जिस पर अदालत ने 20मार्च को नगर कोतवाल से आख्या तलब की है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अपनी शिकायतों की अपडेट जानने बीएसए दफ्तर गया तो बीएसए समेत अन्य कर्मियो ने मारपीट किया,धमकी देते हुए गाली गलौज किया। अपनी गंभीर चोटों का हवाला देकर मजिस्ट्रेट से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का विषय अधिवक्ता संतोष पाण्डेय के जरिए रखा है।

मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला मोहन गांव निवासी सुरेश कुमार सिंह 12 फरवरी को बेसिक शिक्षा कार्यालय गए हुए थे। जहां पर उन्होंने व्यवस्था के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी से मुलाकात की और शिकायत करते हुए नेशनल गर्ल्स कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई का निर्देश का उद्धरण करते हुए उन्होंने अपेक्षित कार्रवाई की मांग रखी।

  • कोर्ट में बीएसए दीपिका चतुर्वेदी समेत चार पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की उठी मांग

जिस पर आरोप है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भड़क उठी और अपने सहकर्मी आदिल,नसीम,विनय सिंह,अंबुज सिंह के साथ बीएसए ने पीड़ित/शिकायतकर्ता से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में बीएसए ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शिकायतकर्ता पर ही मुकदमा पंजीकृत करा दिया था। पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके त्रिपाठी के समक्ष पीड़ित उपस्थित हुआ और प्रार्थना पत्र के जरिए मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल परीक्षण को मुद्दा बनाते हुए पीड़ित ने जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग उठाई। जिस पर एसीजेएम ने नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय से 20मार्च को रिपोर्ट तलब की है।पीड़ित के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने बताया कि बीएसए दीपिका चतुर्वेदी समेत चार पांच अन्य लोगों के खिलाफ 156/ 3 के तहत कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है।

  • नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज में भर्ती धांधली का मामला..

उनका आरोप है कि नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज में भर्ती को लेकर कुछ धांधली बरती गई है। अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी लगाया गया है ।‌जिसमें डायरेक्टर बेसिक शिक्षा ने आदेश का अनुपालन का निर्देश दिया है। इसी मांग को लेकर भी बीएसए दीपिका चतुर्वेदी के पास गए थे जहां पर उनसे मारपीट की गई। मेरे द्वारा सुरेश कुमार सिंह की तरफ से मजिस्ट्रेट के समक्ष लाया गया है । 20 तारीख को मजिस्ट्रेट की तरफ से नगर कोतवाल से रिपोर्ट तलब की गई है।