
- सुल्तानपुर नगरपालिका के प्रत्याशी वरुण मिश्र के समर्थन मे पहुंचे कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता कक्कू पांडे
- जनता का मिला आशीर्वाद तो संवरेगी शहर की सूरत- वरूण मिश्र।
सुल्तानपुर।कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र के समर्थन में कूदे कांग्रेस के दिग्गज नेता कक्कू पांडे ने मतदाताओं से संपर्क कर वोट मांगे।
शाम 5:30 बजे जिला मुख्यालय पहुंचे दिग्गज नेता कक्कू पांडे। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, कांग्रेस किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह एवं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में नगरपालिका फतेह करने की रणनीति बनाई। उसके बाद चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र के समर्थन में जनसंपर्क अभियान में निकल पड़े।
कांग्रेस के दिग्गज नेता कक्कू पांडे एवं चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्रा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के साथ भारी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जिला मुख्यालय से निकलकर लाल डिग्गी पहुंचे।जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता कक्कू पांडे व चेयरमैन प्रत्याशी घर घर पहुंच कर लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस को वोट करने की अपील किया। कांग्रेस के फायरब्रांड नेता कक्कू पांडे की शहर के ब्राह्मणों में मजबूत पकड़ है, ब्राह्मण वोटो के हुए बिखराव को एकजुट करने के लिए जिले में खासकर लाया गया।
- ब्रांड नेता कक्कू पांडेय बोले चुनाव नेता बनाम जनता
प्रचार प्रसार के दौरान कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता कक्कू पांडे ने कहा कि हम लोग जिला नेतृत्व को मजबूत करने के लिए शहर पहुंचे यह चुनाव नेता बनाम जनता का है वरुण मिश्र एक साफ-सुथरी छवि के नेता है और कांग्रेस प्रत्याशी वरुण के समर्थन में आज से निरंतर जिले में रहेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे। यह बात साफ है कांग्रेस नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहे, हर वर्ग के लोग कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं जिससे वरुण की जीत सुनिश्चित है। कांग्रेस की नीतियों के बारे में क्षेत्र की जनता अच्छी तरह जानती है,जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली वह कांग्रेस के साथ खड़ी है और आने वाले समय में कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी को जनपद का नया चेयरमैन बनाएगी।
- किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले भाजपा के कथनी और करनी में फर्क
किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि भाजपा के कथनी और करनी में फर्क है, क्षेत्र की जनता इनके जुमलेबाजी से ऊब चुकी है,अबकी बार नगर पालिका क्षेत्र की जनता कांग्रेस के युवा चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र को अपना समर्थन देकर चेयरमैन बनाने जा रही है। चेयरमैन प्रत्याशी इस मौके पर तेज बहादुर पाठक अमोल बाजपेई सिराज अहमद बोला रंजीत सिंह सलूजा राजीव सिंह योगेश पांडे पवन मिश्र नन्हे आलोक दूबे आवेश अहमद नकी जाफर विभु पांडे मो इमरान खान महेश मिश्र मोहित तिवारी सत्यम तिवारी राम आशीष पांडे डीसी पांडे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।