Wednesday, August 6, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर चंदन शर्मा हत्याकांड:-आरोपियों को पकड़ने में नाकाम जयसिंहपुर पुलिस,पब्लिक ने किया रोड जाम..

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो फिर भी आला अफसर नहीं ले रहे संज्ञान

जयसिंहपुर: चंदन शर्मा हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों ने बझना में सड़क जाम करके धरना प्रदर्शन कर पुलिस को अल्टीमेटम दिया है।

पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सचिन यादव, अमित यादव और पिंटू यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे पीड़ित परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है।परिवार ने बताया कि आरोपी अभी भी उन्हें धमकी दे रहा है कि “अभी एक हत्या हुई है, आगे और भी हत्या करूंगा।” परिवार के अनुसार, मुख्य आरोपी कुरेभार थाने का हिस्ट्रीशीटर है और दबंग, माफिया किस्म का व्यक्ति है।परिजनों का आरोप है कि जयसिंहपुर पुलिस मृतक चंदन शर्मा को कुचल कर निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी अमित यादव,सचिन व पिंटू यादव को संरक्षण प्रदान कर रही है।जिसका नतीजा है अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है


मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंदन शर्मा करिया बझना गांव के रामदौर का एक लौता बेटा था।जो निमंत्रण से वापस आ रहा था ,जिसकी कहा सुनी बरौला गांव के अमित यादव से हो गई,वह अपने भाइयों सचिन यादव व पिंटू यादव के साथ कार से आया और जान से मार डालने के लिए चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।हत्या,धमकी की रिपोर्ट तीनों के खिलाफ दर्ज कर अंतिम संस्कार न करने पर अड़े रहे।अफसरों व क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर किया गया।फिलहाल चार दिन बाद जब भाजपा नेता व कादीपुर के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण मिश्र जब परिवार से मिलने पहुंचे तो परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन बाद भी न तो जयसिंहपुर पुलिस को आरोपी मिले न ही जेसीबी सीज हुई ,जिस पर श्री मिश्र ने एसओ को मौके पर आने को कहा,कई घंटे बाद भी न आने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए रोड जाम कर दिया।जबकि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के आश्वासन पर मृतक का अंतिम संस्कार तो कर दिया गया था,फिर भी अभी तक गिरफ्तारी न होने से लोकल पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। खैर पता चला है कि आरोपी खनन व अन्य कई अवैध कार्य करते हैं जिसमें पुलिस का संरक्षण रहता है।वसूली करती हैं।जिसके चलते आरोपियों के प्रति पुलिस की हमदर्दी है।विभागीय अफसर भी जानते हुए अनजान हैं।घटना के बाद से अब तक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।जिसमें लोकल पुलिस की मनमानी कार्यशैली,घटना के प्रति आक्रोश,आरोपियों द्वारा ग्रामीणों को धमकी देने का है।फिर भी कोई एक्शन लेना साहबान उचित नहीं समझ रहे है।वैसे भी जिले में बहुत सी गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं।कई आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है,यहां तक कि इनामिया अपराधी तक पुलिस को ढूंढे नहीं मिल रहे है।अपराध भी खूब हो रहा है।अंकुश न लगने की वजह मॉनिटरिंग कर रहे अफसरों का नजरंदाज करना है।