Friday, April 18, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में बिजली आपूर्ति ध्वस्त,जनता में मची त्राहि त्राहि,जनजीवन बेहाल

  • सत्ताधारी विधायक/एमएलसी व अफसर बेहतर विद्युत आपूर्ति का पीट रहे ढिढोरा।
  • जिले के बिजली अफसर फ़ोन पर कर रहे मनमाना बर्ताव
  • जनप्रतिनिधि व अफसर हुए आमने सामने

सुल्तानपुर।जब सत्ता का नशा चढ़ जाता है तो उसी वोटर जनता की समस्या व मूलभूत सुविधाओं के अभाव को कोई सुनने वाला नहीं होता।चहुंओर विद्युत आपूर्ति को लेकर त्राहि त्राहि मची हैं। महकमे अफसर बैठक कर कागजी खानापूर्ति कर इतिश्री कर लिए।जबकि समूचे जिले की बात तो दूर नगर के विभिन्न मोहल्लों में 24-24 घंटे से बिजली नही है।इस और विधायक हो या अफसर कोई सुधि लेने वाला नही है।

हद तो तब हो जाती है कि उपकेंद्र से लेकर जेई,एसडीओ समेत अन्य अफसर सीयूजी नंबर को आफ कर लेते है या रिसीव नहीं कर रहे है।विद्युत आपूर्ति न होने से पेयजल संकट,शौच आदि तक के लिए विवश है। गुरुवार को बिजली विभाग के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच कलेक्ट्रेट ने बैठक हुई।जिसमे भाजपा विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जनता के हित में सरकार काम कर रही है। सरकार ने तय किया है कि जनप्रतिनिधियों की मदद से बिजली की व्यवस्था और नागरिकों की समस्या को लेकर अभियान चलाया जाए। बिजली इंजीनियरों ने आश्वस्त किया है कि योजनाओं का धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा। सैकड़े से अधिक समस्याएं रखी गई।

सपा विधायक ताहिर खा बोले बिजली न मिलने पर जनता ड् रही गालियां

वही सपा विधायक ताहिर खां ने कहा कि मंडल के पांचों जिलों में सुल्तानपुर की सबसे खराब स्थिति है। लोग बिजली खराबी को लेकर हमें गालियां देते हैं।वही भाजपा के दो विधायक और एमएलसी ने बिजली इंजीनियरों के भ्रष्टाचार को बैठक में उजागर किया।अध्यक्षता करते हुए डीएम जगजीत कौर ने जनप्रतिनिधियों के उठाए गए मुद्दे पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की बिजली अधिकारियों को हिदायत दी। डायरेक्टर राकेश प्रसाद और मुख्य अभियंता अयोध्या मंडल हरीश बंसल ने एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, शहर विधायक विनोद सिंह, विधायक राजेश गौतम, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार के सवालों का क्रमवार जवाब दिया।

एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने उठाया बिजली विभाग के भ्रष्टाचार का मुद्दा

एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बिजली विभाग के भ्रष्टाचार का मुद्दा एवं अव्यवस्था को फोकस करते हुए करारा कटाक्ष किया। प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने लीफ कटिंग ना करके सरकारी पैसा हजम करने का आरोप जनप्रतिनिधियों के बैठक में इंजीनियरों पर लगाया। एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं । उन्हें सम्मानित किया जाएगा माल्यार्पण किया जाएगा। जो बेहतर कार्य नहीं करेंगे उन्हें दंडित भी किया जाएगा।इसौली विधायक मो. ताहिर खां ने बताया कि क्षेत्र में आजादी के 75 साल बाद भी अभी हसनपुर के 16 गांव में लाइट नहीं पहुंची है। खंभों के अभाव में लकड़ी की पोल लगाकर किसी तरह लोग बिजली जला रहे हैं। बंधुआकला बाजार में ट्रांसफार्मर 400 का उच्चीरण होना बहुत आवश्यक है।

अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद बोले चाहिए जनता का सहयोग

वही अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने कहा कि अलग-अलग फेस में समय सीमा के भीतर तारों को बदलने और बिजली सुधार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। आपूर्ति सुधार और राजस्व एकत्रीकरण की दिशा में हम मिलजुल कर काम करेंगे। जनता को भी आगे बढ़ने की जरूरत है। इससे और बेहतर माहौल नहीं बन सकता है।