अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बने राघवेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश दूबे हुए महासचिव
सुल्तानपुर। अधिवक्ताओं के मान सम्मान की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं उसे करूंगा।लेकिन इतना ध्यान रखना होगा कि जो भी अभी विधि की पढ़ाई कर रहे है अथवा नान प्रैक्टिशनर है वे कतई कोर्ट परिसर में न दिखाई दे।यह नियम एक अगस्त से लागू हो जाएगा।सीनियर अधिवक्ता भी इन लोगों का सहयोग न करे।ई लाइब्रेरी एक माह में चालू हो जाएगा।किसी भी अधिवक्ता साथी को कोई समस्या हो तो पहले अवगत करा दे,स्वयं कानून हाथ में न ले।अन्यथा कोई मदद न होगी।ये बाते अधिवक्ता संघ के चुनाव का परिणाम के दूसरे दिन स्वागत के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कही।अध्यक्ष श्री सिंह के इस तेवर को देख विवादित अधिवक्ताओं में मायूसी दिखाई दी।खैर इस फरमान का कहां तक अमल होता है।आगे कहा कि जो अधिवक्ता जानबूझ कर गलत करेगा तो वह मदद की आस में न रहे।साथ ही भ्रष्टाचार किसी कीमत पर अपने कार्यकाल में होने नहीं दूंगा।फिलहाल बेबाक ऐलान की चर्चाएं आम हैं।




कुछ इस तरह बना जीत का समीकरण, वोट कटवा साबित हुए कई बार के प्रत्याशी
ब्राम्हण वर्ग के दोनो उम्मीदवारो के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी को जीत के करीब समझते रहे।जिसका नतीजा ये रहा कि वोट बंटने के कारण राघवेंद्र प्रताप सिंह को जीत मिल गई।उन्होंने स्वागत के बाद दीवानी व कलेक्ट्रेट परिसर के अधिवक्ताओं को उनके चैंबर जाकर मिठाई खिलाई।देखा जाय तो कई प्रत्याशी दूसरी बार मैदान में रहे और वे दहाई भी न पार कर सके।वही 14बार के प्रत्याशी द्वारिका प्रसाद दुबे पिछली बार की तुलना में एक मत ज्यादा लेकर 37 मत में सिमट गए।वही कई अधिवक्ताओं की मठाधीशी पर महासचिव बने दिनेश कुमार दूबे ने पानी फेर दिया। समर्थकोें ने अपने चहेते प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जताई। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 611मत ले निकटतम उम्मीदवार शारदा प्रसाद मिश्र को 233 मतों से हराकर अपना कब्जा जमाया। महासचिव के पद पर दिनेश कुमार दूबे निकटतम उम्मीदवार अजय कुमार सिंह को 107 मतों से हराकर विजयी घोषित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर हरीश्वर सिंह 346 मत पाकर निकटतम उम्मीदवार करुणाशंकर पाण्डेय को 10 मतों से हराकर विजयी हुए। उपाध्यक्ष के पद पर प्रणव कुमार द्विवेदी 933 मत पाकर निर्वाचित हुए,जबकि निकटतम उम्मीदवार सतीश कुमार को 365 मत मिले। ट्रेजरार के पद पर वीरेंद्र प्रताप यादव ने 695 मत पाकर विजय हासिल की,निकटतम उम्मीदवार अजीत कुमार तिवारी को 512 मत मिले,सहसचिव पुस्तकालय के पद पर विजय पांडेय ने 966 मत पाकर जीत हासिल की,निकटतम उम्मीदवार संतोष यादव को 766 मत मिले। सहसचिव प्रशासन के पद पर 709 वोट पाकर पुष्पलता मौर्या ने निकटतम उम्मीदवार अजय कुमार पाठक को 19 मतों से हराकर जीत हासिल की। सहसचिव खुर्शीद क्लब पद पर अनिल कुमार मिश्र कुल 913 मत पाकर निकटतम उम्मीदवार शिव बहादुर मौर्य को 89 मतों से हराकर विजयी घोषित हुए।
वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद पर प्रत्याशी अशोक कुमार शुक्ल 607 मत,अशोक सिंह बिसेन 455 मत, जयप्रकाश मिश्र 541 मत व मनीष कुमार तिवारी 481 मत पाकर विजयी घोषित हुए। कनिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद पर रेखा गुप्ता 729 मत, कुलदीप कुमार पाठक 670 मत,राजेश कुमार शुक्ल 493 मत व ज्ञानेश्वर द्विवेदी 473 मत पाकर विजयी घोषित हुए। विजयी प्रत्याशियों की जीत पर उनके समर्थकों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए, मिठाइयां बाटी और खुशी जाहिर की।अधिवक्ताओ ने सभी विजयी प्रत्याशियों से अधिवक्ता हित में कार्य करने की अपेक्षा जाहिर किया। निवर्तमान अध्यक्ष व चुनाव कमेटी के पदाधिकारी रणजीत सिंह त्रिसुंडी ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया।