
- सुल्तानपुर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अरविंद तो महासचिव घोषित हुए आर्तमणि
- -समर्थकों में खुशी की लहर के साथ ढोल नगाड़े से हुआ स्वागत।
- करारी टक्कर के बाद भी हार गए रणजीत सिंह त्रिसुण्डी।
सुलतानपुर।जिले के अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी के गठन में दोनो प्रमुख सीटो पर ब्राह्मण अधिवक्ताओं ने कब्जा जमा लिया।जबकि ज्यादातर चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पद पर समजतीय समीकरण कम ही दिखता रहा है।खैर इस सफलता के पीछे हर वर्ग के वोटरों की एकजुटता काम आई है।देर शाम परिणाम आते ही समर्थक अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़े से स्वागत करते हुए मिठाईयां वितरित किया।

- बार चुनाव में 16 पदो पर आया रिजल्ट,इनको मिली जीत
बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार पांडेय ने 603 वोट से जीत दर्ज करा ली है।वही रणजीत सिंह त्रिसुंडी 35 मत से जीत संतोष करना पड़ा है। महासचिव पद पर आर्तमणि मिश्र 446 मत पाकर जीत दर्ज की है ।इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विद्याभूषण पांडेय 573 मत पाकर जीत हासिल किया है। वहीं सहसचिव प्रशासन पद पर बलराम त्रिपाठी 895 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार इंद्रहास पाठक को हरा दिए। उपाध्यक्ष पद पर प्रेम तिवारी कुल 662 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार वीरेंद्र प्रताप यादव को हराकर विजयी हुए। सहसचिव खुर्शीद क्लब पद पर कुलदीप वर्मा कुल 460 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार अजीत कुमार तिवारी को हराकर विजयी घोषित हुए।
वहीं सहसचिव पुस्तकालय पद पर अजय कुमार पाठक 504 मत पाकर अपने निकटतम उम्मीदवार बृजेश नारायण सिंह उर्फ सरदार सिंह को हराकर विजयी हुए।वहीं ट्रेजरार पद पर अजय कुमार पांडेय अपने निकटतम उम्मीदवार बेलाल अहमद को मात्र 17 मतों से हराकर विजयी हुए। वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद पर रामप्रकाश चौबे,राममणि मिश्र, राजेश कुमार दीक्षित,अजय कुमार सिंह विजयी हुए।जबकि रामकरन वर्मा समेत कई उम्मीदवार को करारी हार मिली। वहीं कनिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद पर अजय त्रिपाठी, मुकेश पांडेय,प्रदीप यादव,मो. आरिफ अन्य प्रत्याशियों को हराकर विजयी घोषित हुए।
निवर्तमान बार अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ला व महासचिव समरजीत सिंह एवं चुनाव कमेटी के संचालक अनिल शुक्ला ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने पर सभी अधिवक्ताओं एवं सुरक्षा में लगे कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।चुनाव के अंतिम परिणाम तक नगर कोतवाल समेत कई दरोगा,इंस्पेक्टर के साथ ही सीओ भी मौजूद रहे। वहीं विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर रही।वही चुनाव कमेटी के संचालक अनिल शुक्ला ने बताया कि सोमवार को विजयी प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।