
- सुल्तानपुर से बैजनाथ धाम जा रहे सैकड़ो कांवरियो का पूर्व जिपंस ने किया स्वागत व फूल वर्षा
- सेमरी से पीढ़ी,कटका होते हुए नगर तक हुआ जगह जगह स्वागत।
सुल्तानपुर।जिले से बैजनाथ यात्रा पर सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए जा रहे है।उनका जिलेवासी जगह जगह स्वागत करते रहे है।
रविवार को सेमरी से निकल रहे 500 भक्तो के जत्थे को सामाजिक क्षेत्र में हो रहे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर गौशाला संरक्षण के ब्रांड एंबेसडर एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने किया है।सभी कांवरियों का श्री सिंह ने फूल वर्षा कर स्वागत करते हुए हरी झंडी दिखाई।यही नहीं श्री सिंह ने सेमरी से साथ चलकर रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर बैठाने तक गए।रास्ते में भक्तो का पीढ़ी, भटमई,कटका,गोलाघाट,घंटाघर,चौक क्षेत्र में भ्रमण कर हर हर बम बम के नारे लगाए। रेलगाड़ी से बैद्यनाथ धाम जा रहे कांवरिए को बैठा कर वापस हुए।इस तरह हुए स्वागत की सराहना चहुंओर की जा रही है।