Friday, April 11, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में क्लीनिक, पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी का बड़ा सच:-मोटी रकम छापेमारी का मकसद..?

सुल्तानपुर।जिले की सेटिंग गेटिंग के चलते चिकित्सा व्यवस्था भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है।मरीजो के साथ क्लिनिक,हॉस्पिटल व पैथोलॉजी संचालक जम कर शोषण कर रहे है।ऐसे में स्वास्थ्य महकमे की चेकिंग टीम शो पीस बनी हुई है। मोटी रकम की वसूली कर संचालको को हरी झंडी दे दी जाती है।

सप्ताह भर से जिले के डीसीएमओ और नोडल अधिकारी राधा वल्लभ के द्वारा पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड और नर्सिंग होम के निरीक्षण के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। जनपद में दूर-दराज क्षेत्रों और शहर में अवैध पैथोलॉजी,क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड और नर्सिंग होम भारी मात्रा में संचालित हो रहे हैं। जिनको पूछने वाला कोई नहीं है।जिसपर प्रश्न उठना लाजिमी है। उन्हे डीसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ राधा बल्लभ द्वारा संरक्षण प्रदान किया जाता है?पता चला है कि डॉ राधाबल्लभ की टीम मासिक आमदनी के कम होने पर सिर्फ अपनी मासिक इनकम को पूरा करने के लिए ही निकलती है।

डीसीएमओ या नोडल अधिकारी के निरीक्षण का रथ करौंदीकला, अखंडनगर, कलान,कूरेभार, बल्दीराय,धनपतगंज,कुड़वार, लंभुआ,चांदा आदि क्षेत्रों में चल रही अवैध पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड और नर्सिंग होम की तरफ शायद ही कभी जाता हो। क्योंकि वहां की अवैध पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड और नर्सिंगहोम के ऊपर प्रभु राधावल्लभ (राधा वल्लभ मंदिर के मुख्य देवता कृष्ण हैं जिनकी पूजा श्री राधा वल्लभ के नाम से की जाती है जिसका अर्थ है राधा का पति) की विशेष कृपा है। जिनके प्रश्रय से जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर कंगाल बनाया जा रहा हैं।दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के सामने सोमवार को चल रही दर्जनों पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर डिप्टी डीसीएमओ राधाबल्लभ की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी कर दो क्लिनिक और एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर वाहवाही लूटते हुए अखबारों में चल रही खबरों पर विराम लगाने का एक असफल प्रयास किया। डीसीएमओ राधावल्लभ और उनकी टीम की छापामारी की सूचना पहले ही मिल जाने से दर्जनों अवैध सेंटरों के शटर धड़ाधड़ गिर गए।

ऐसे में प्रश्न उठता है कि दर्जनों अवैध सेंटर को छापामारी की सूचना किसने दी।डीसीएमओ और नोडल अधिकारी राधा बल्लभ वर्षों से जनपद में जमे हुए चिकित्साधिकारी हैं। जिन्हे चिकित्सा के क्षेत्र में जनपद की अवैध पैथोलाजी का गॉडफादर भी कहा जाने लगा है। बड़े बुजुर्ग कहते हैं पानी को बहते रहना चाहिए नहीं तो वह सड़ जाता है। इसी तरह वर्षों से जनपद में जमे डीसीएमओ राधाबल्लभ जैसे चिकित्साधिकारी का ट्रांसफर होना चाहिए जिससे जनपद की चिकित्सा व्यवस्था जो सड़ते हुए कैंसर की तरफ बढ़ रही है तभी बच पाएगी। जिन अवैध सेंटर का नाम लाल डायरी में दर्ज नहीं है सिर्फ उन पर ही डीसीएमओ राधा बल्लभ की टीम द्वारा छापेमारी कर लाल डायरी में नाम दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है। समाज के सामने आ रहा है कि जब तक एक जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निर्वहन नहीं करेंगे तब तक मुख्यमंत्री के रामराज की संकल्पना झूठा साबित होगा। रामराज की संकल्पना का जो स्वप्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में देखा है उस रामराज के स्वप्न पर डीसीएमओ राधावल्लभ जैसे चिकित्साधिकारी व उनके बाबू पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं।

Acmo Dr Radha Ballabh Sultanpur news