Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

गन्ने की सीजन शुरू होते ही गन्ना क्रय केंद्र पर तौलाई शुरू,किसानों में खुशी की लहर…

कुड़वार,सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश की गन्ना एक मुख्य व्यावसायिक फसल है. इसे नकदी फसल भी कहा जाता है.गन्ने की सीजन शुरू हो गई है, जिससे किसानों में खुशी की लहर है। गन्ना तौल केंद्र कुड़वार और राजापुर पर गन्ने की तौल का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ किया गया।

गौरतलब हो कि गन्ना तौल केन्द्र कुडवार व राजापुर का उद्घाटन शिवपाल सिंह उर्फ गांधी सिंह अध्यक्ष-सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड सुल्तानपुर व अमेठी ने किया।अध्यक्ष ने बताया कि इस बार किसानों के गन्ना उत्पादन को अधिक से अधिक खरीद की जाएगी और तत्काल उन्हें उनका मुआवजा भी दिलाया जाएगा।गन्ना तौल केन्द्र पर प्रथम तौल कराने वाले किसान जय बहादुर सिंह बब्बू सिंह को माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।इस मौके पर सत्य नारायण तिवारी, दिवाकर दूबे,पवन पाठक, विजय पाठक, विवेक सिंह,डायरेक्टर ओमकार तिवारी,कुडवार आशुतोष पांडेय व अन्य प्रगतिशील गन्ना किसान कर्मचारी गण मौजूद रहे।