
- पूर्ति निरीक्षक व डीएसओ के नंबर पर बजती रही घंटी,नही उठाते फोन
- सुल्तानपुर में कोटे की दुकान का चार्ज देते समय गेहूं चावल व चीनी स्टॉक से गायब होने का हुआ खुलासा,दर्ज होगी रिपोर्ट
- डीएम को डीएसओ ने भेजी आख्या, मांगी एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति।
बल्दीराय,सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र के हलियापुर ग्राम सभा मे गरीबों के राशन में 50 कुंतल से अधिक गेहूं व चावल और 67 किलोग्राम चीनी अनियमितता के मामले को जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने गंभीरता से लिया है।रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए डीएम को आख्या भेज कर अनुमति मांगी है।जिससे हड़कंप मच गया हैं।
पूर्ति निरीक्षक की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूर्ति निरीक्षक की जांच आख्या के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी से डीएसओ ने संस्तुति मांगी है।डीएम से अनुमति मिलते ही आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
- चार्ज के समय कोटे की दुकान से गायब मिला गेहूं चावल व चीनी,हुआ खुलासा
तहसील क्षेत्र के हलियापुर थाना अंतर्गत दो सरकारी राशन की दुकान चल रही है जिसमें प्रथम राशन की दुकान जो हलियापुर कस्बे में स्थित है।उसके पुराने कोटेदार नंदप्रताप सिंह को एक मामले में सजा हो गई थी जिस कारण से कोटा निरस्त कर हलियापुर द्वितीय कोटेदार की सरकारी राशन की दुकान में सम्बद्ध कर दिया गया था।अभी जल्द ही में खुली बैठक कर हलियापुर प्रथम दुकान के कोटेदार का चयन किया गया था।जिसमें हलियापुर द्वितीय कोटेदार शांती यादव द्वारा जब हलियापुर प्रथम के नए चयनित कोटेदार गोल्डी सिंह को राशन की दुकान का चार्ज देने की बारी आई तो गेंहू व चावल करीब 500 कुंतल व 67किलोग्राम चीनी गायब मिली।विवाद को बढ़ता देख पूर्ति निरीक्षक ने हलियापुर द्वितीय राशन की दुकान के कोटेदार से ई पॉश मशीन को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में ग्रामीणों से पूछने पर स्थानीय ग्राम वासी राजकुमार, अखंड प्रताप सिंह आदि ने बताया कि कई राशन कार्ड धारकों का अंगूठा लगवा लिया गया है राशन भी नहीं मिला है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।
वही इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक बल्दीराय संतोष यादव व डीएसओ जीवेश मौर्य से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठा जिससे यह लग रहा है कि लीपापोती का खेल चल रहा है।वही एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जायेगी।फिलहाल पूरा प्रकरण डीएम के संज्ञान में है विधिक कार्यवाही होना तय माना जा रहा हैं।