Monday, August 18, 2025
Light
Dark

स्वतंत्रता दिवस पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने निकाली तिरंगा यात्रा

हजारों लोगों की उत्साहपूर्ण दिखी भागीदारी।

सुल्तानपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुक्रवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों में भारी उत्साह दिखा। यात्रा का नेतृत्व श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस कलान, सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक डॉ.वेद प्रकाश सिंह “राजू भईया” ने किया।तिरंगा यात्रा में देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के 2000 से अधिक दो-पहिया और 100 से अधिक चार-पहिया वाहन इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा कलान पी.जी. कॉलेज से शुरू होकर देवनगर, अखण्डनगर,अलीपुर, मुड़िला होते हुए कादीपुर पटेल चौक पहुँची, जहां लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।यात्रा में क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक,भाजपा कार्यकर्ता और अनेक गणमान्य जन शामिल हुए। जगह-जगह लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया,जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।

हैलो चैंप्स स्कूल’ में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

सुल्तानपुर। सीताकुंड स्थित ‘हैलो चैंप्स स्कूल’ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक संदीप सिंह ने की।इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। नृत्य, भाषण, सोलो गीत और समूह नृत्यों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विशिष्ट अतिथि नरसिंह नाथ सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में छात्रों को मेहनत, अनुशासन और देशसेवा के लिए प्रेरित किया।स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। देशभक्ति गीतों और जोशीले नारों से गूंजते इस कार्यक्रम ने विद्यालय परिसर में उत्साह और राष्ट्रीय गौरव का माहौल बना दिया।