
150 से लेकर 500 तक प्रति 2000 नोट बदलने का दलाल ले रहे शुल्क
RS 2000 Note Investigation: रिजर्व बैंक के ऑफिस के बाहर पिछले कुछ दिनों से अचानक 2000 रुपये के नोट बदलने वालों की भीड़ उमड़ने लग गई है. भीड़ बढ़ने के साथ 2000 के नोट बदलवाने के लिए दलाल भी मोटी कमाई में लगे है।
रिजर्व बैंक लखनऊ ऑफिस के सामने हालिया कुछ दिनों से हर रोज सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ये लोग 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए हर रोज रिजर्व बैंक के दफ्तर के बाहर कतारें लगा रहे हैं. यह मामला लखनऊ के है। 2000 रुपये (Note Exchange Policy) के नोट को बदलवाने के लिए हो रही अवैध कमाई के प्रति RBI अंजान बना हुआ है।

जब दस्तक भारत न्यूज यूपी की राजधानी लखनऊ में 2000 के नोट बदलवाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India lucknow) के काउंटर्स पर भीड़ की पड़ताल करने पहुंचा तो पता चला कि 2000 रुपए के नोट बदलवाने के लिए लोगों को लाइन में न लगना पड़े उसके लिए मुख्य द्वार पर 500,300,200,150 रुपए लेकर धड़ल्ले से दलाल तुरन्त नोट बदल रहे है।

लखनऊ में तैनात मातहतो के रहमोकरम पर चल रहा दलाली का खेल
नोट बदलने के लिए मौजूद भीड़ से जब हमारे संवाददाता ने पूछा तो पता चला कि RBI लखनऊ में तैनात मातहतो के रहमोकरम पर लोगों को पैसे देकर दो हजार रुपये के नोट बदलने के काम में लगाया गया है, मिली जानकारी के अनुसार प्रति 2000 नोट पर 150 से 500 रुपये तक दलालो का रेट सेट है।यही दस्तक भारत न्यूज के कैमरे में दलालो की काली कमाई भी कैद है।बहरहाल RBI Lucknow के किसी भी उच्च अधिकारी नजरे इस मोटी कमाई की ओर नही है।बेधड़क अंदाज में नोट बदलने आई जनता से नोट बदलने के एवज में मोटी रकम की कमाई जारी है।सभी अंजान बने है।ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या RBI इस अवैध कमाई पर रोक लगाकर कोई एक्शन लेगी या फिर ऐसे ही भ्रस्टाचार को बढ़ावा देती रहेगी।