रोटरी क्लब के बैनर तले निःशुल्क मोतियाबिंद का पंजीकरण नौ को
ज़्यादा से ज़्यादा कराये पंजीयन,वाराणसी के एक अस्पताल में होगा आपरेशन व बेहतर इलाज।
सुल्तानपुर(दस्तक भारत न्यूज)।रोटरी क्लब सुल्तानपुर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन करने जा रहा है।जिसमे मोतियाबिंद जैसे मरीजों का आपरेशन तक की सुविधा दी जाएगी।
इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा देश के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय आर जे शंकरा नेत्र चिकित्सालय वाराणसी के सहयोग से होना सुनिश्चित है। सर्वप्रथम मरीजों का रजिस्ट्रेशन होना है।

दिनांक 09 नवम्बर 2025 को वे रजिस्टर्ड मरीज नगर के बारात घर(पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के पीछे)में आएंगे, जहाँ पर एक्सपर्ट उनके आँखों का परीक्षण करेंगे। तत्पश्चात उनमें से पात्र मरीज जिनका आपरेशन होना है, वे उसी दिन अपने साथ लेकर वाराणसी जाएंगे। वहाँ पर अगले दिन उनका ऑपरेशन होगा। फिर उसके अगले दिन परीक्षण करके उनको वापस सुल्तानपुर नगर में छोड़ दिया जाएगा। आने जाने व रहने खाने की सेवा पूर्णतया निःशुल्क है। एक माह बाद वाराणसी से टीम पुनः आएगी और उन मरीजों की जाँच करके आवश्यक सलाह प्रदान करेगी।आप सभी से सादर अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील किया है ।कार्यक्रम में अखिल अग्रवाल(अध्यक्ष) डॉ अभिषेक पांडेय,सचिव नीरव पांडेय, संजय केसरवानी, डॉ बी के झा,राम सागर तिवारी मौजूद रहे।













