Wednesday, April 16, 2025
Light
Dark

Dastak Lucknow:-रूपकृति ओपन आर्ट स्पेस आयोजित कर रहा है प्रदर्शनी, मोनोग्राफ लोकार्पण एवं जलज स्मृति सम्मान कार्यक्रम…

Report:-Sumiet Srivastava Lucknow

  • छायाचित्र प्रदर्शनी एवं जलज स्मृति सम्मान समारोह 8 फरवरी को
  • युवा छाया चित्रकार जलज यादव के 33वीं जयंती पर सराका आर्ट गैलरी लेबुआ में होगा कार्यक्रम

लखनऊ। रूपकृति ओपन आर्ट स्पेस की ओर से प्रदेश के युवा छाया चित्रकार जलज यादव के स्मृति में उनकी 33वीं जयंती पर 8 फरवरी को माल एवेन्यु स्थित सराका आर्ट गैलरी,होटल लेबुआ में भव्य कला समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में कलाकारों एवं साहित्यकारों समेत यूपी और अन्य प्रदेशों से आए विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेगें।

समारोह के कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि 8 फरवरी को सायं 4 बजे माल एवेन्यु स्थित सराका आर्ट गैलरी,होटल लेबुआ में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें छायाचित्र प्रदर्शनी, मोनोग्राफ लोकार्पण एवं जलज स्मृति सम्मान कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकार के रूप में पटना बिहार के वरिष्ठ सांस्कृतिक एवं विरासत छायाचित्रकार शैलेंद्र कुमार मौजूद रहेगें। जिनके छायाचित्रों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है।

शैलेंद्र कुमार को जलज स्मृति सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा। प्रदर्शनी के क्यूरेटर डॉ वंदना सहगल हैं। समारोह में जलज यादव के छायाचित्रों पर देश के 15 वरिष्ठ कला लेखकों और समीक्षकों के लेखों के संकलन मोनोग्राफ पुस्तिका का भी लोकार्पण किया जाएगा।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पटना बिहार से बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा अफ़ेयर नवनीत सहगल और जलज के पिता रमेश चन्द्र यादव होंगे।प्रदर्शनी की क्यूरेटर डॉ वंदना सहगल ने बताया कि शैलेंद्र कुमार प्रख्यात छाया चित्रकार हैं। उन्होंने अपने रचनात्मक प्रयास ‘कला फोटोग्राफी’ का आह्वान किया है। शैलेंद्र के विषय में भारत के विभिन्न प्रायः अनुष्ठानवादी और सांस्कृतिक एवं विरासत के पहलुओं को शामिल किया गया है।