Friday, April 18, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में नवविवाहिता की पति की सड़क दुर्घटना में मौत,कोहराम…

  • तेज रफ्तार के कहर ने ली जान

जयसिंहपुर,सुल्तानपुर। तेज रफ्तार के कहर ने एक नवविवाहिता का सब कुछ उजाड़ कर रख दिया। अभी उसके हाथों में लगी मेंहदी की लाली भी नही छूटी थी कि उससे पहले ही उसके मांग का सिंदूर उजड़ गया। नवविवाहिता की शादी के महज 10 दिन बाद ही उसके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वही पति के मौत की खबर सुनते ही नवविवाहिता बेहोश हो गई और मृतक युवक के घर कोहराम मच गया।

गौरतलब हो कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव निवासी शिवदर्शन (22) पुत्र दरगाही की शादी विगत 21 मई को अम्बेडकर नगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र के मल्लेपुर सरैया गांव निवासी जोखू की पुत्री माला (20) के साथ हुई थीं। गुरुवार की शाम शादी में मिली बाइक से वह पत्नी के साथ शिवबाबा दर्शन के बाद साली के घर पत्नी को छोड़कर अपने घर वापस लौट रहा था। इसी बीच जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीखुपुर गांव के पास एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई। जिसमे वह सड़क पर नीचे गिर गया।

इस दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए चली गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। वही पत्नी माला अपने पति के घर आने का इंतजार कर रही थी। लेकिन उससे पहले पति के मौत की खबर मिली। खबर सुनते ही वह चीखने चिल्लाने लगी और बेसुध हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नवीवाहिता की चीत्कार से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।