Monday, April 7, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में राशन वितरण व्यवस्था ठप, सर्वर फेल होने से तीसरे दिन भी परेशान हुए कार्डधारक..

सुल्तानपुर।जिले में राशन वितरण प्रणाली लगातार तीसरे दिन भी ठप रही। सर्वर फेल होने की वजह से उचित दर विक्रेताओं के यहां कार्डधारकों की लंबी कतारें लग रही हैं, लेकिन राशन न मिलने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

तीन दिनों से राशन न मिलने के कारण कार्डधारकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।लोगों का कहना है कि वे बार-बार उचित दर की दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सर्वर काम न करने की वजह से राशन नहीं मिल पा रहा है।कार्डधारकों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। दुकानदार भी असहाय नजर आ रहे हैं क्योंकि बिना सर्वर के वे राशन वितरित नहीं कर सकते।लोगों ने मांग की है कि यदि जल्द ही सर्वर की समस्या को ठीक नहीं किया गया तो उन्हें राशन से वंचित हो जाना पड़ेगा। जिससे गरीब परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए जल्द कदम उठाने की मांग की गई है।