Tuesday, April 15, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर से मुम्बई,अहमदाबाद,गोरखपुर,हावड़ा, अमृतसर को जाने वाले रेल यात्री कृपया ध्यान दे…!सांसद मेनका गांधी की पहल पर मिल सकता है आपको बड़ा तोहफा…

  • जिलेवासियों को बड़ी राहत दिलाने के लिए सांसद मेनका गांधी ने रेल मंत्री को लिखा है पत्र
  • वाराणसी से लखनऊ तक प्रतिदिन चलने वाली शटल एक्सप्रेस को कोइरीपुर व मुसाफिरखाना में ठहराव के लिए लिखा है पत्र
  • प्रयागराज से गोरखपुर तक जल्द चल सकती है इंटरसिटी ट्रेन

Report:-Anurag Dwivedi

सुलतानपुर।यदि आप सुल्तानपुर जिले के नागरिक है और अधिकतर रेलगाड़ी से सफर तय करते है तो यह खबर आपके काम की है और आपको खबर पूरी पढ़नी भी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर जिले की सांसद मेनका संजय गांधी (MP Maneka Sanjay Gandhi) ने संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को राहत दिलाने के लिए रेलवे मंत्रालय से कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियों के संचालन व फेरा बढ़ोतरी के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ( Railway Minsiter Ashwani Vaishnav) व रेलवे बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कोचिंग को पत्र लिखा है।

श्रीमती गांधी ने पत्र में कोरोना काल में बंद हुई वरुणा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 24227/ 28 की जगह वाराणसी से सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ के मध्य चलने वाली शटल एक्सप्रेस (Shuttle Express Train) गाड़ी नंबर 20 401/2 को कोइरीपुर व मुसाफिरखाना जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने का अनुरोध किया है।श्रीमती गांधी ने पत्र में अनुरोध किया है की उत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन के कोइरीपुर रेलवे स्टेशन एवं मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20401/2 का ठहराव देने मांग की है।जिससे क्षेत्रीय नागरिकों को समस्या से निजात दिलाया जा सके।

इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने रेल मंत्री व रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कोचिंग को लिखे पत्र में गाड़ी संख्या 12143/ 44 जो सप्ताह में 1 दिन संचालित होकर मुंबई जाती है गाड़ी संख्या 20939/ 40 सुल्तानपुर से दिल्ली होकर अहमदाबाद जाती है उस गाड़ी को सप्ताह में कम से कम 5 दिन संचालन कराने की मांग किया है।गाड़ी संख्या 04108/7 जो कि प्रतिदिन सुल्तानपुर से उतरेटिया तक संचालित है इस गाड़ी को लखनऊ या उससे अगले ठहराव तक संचालित करने की मांग की है। इसी क्रम में श्रीमती गांधी ने पत्र में लिखा है की गाड़ी संख्या 13049/ 50 जो कि सुल्तानपुर होकर अमृतसर हावड़ा को जाती थी इस गाड़ी को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था जिसका संचालन अभी तक नहीं किया गया है। उक्त गाड़ी इस रेल मार्ग की सबसे महत्वपूर्ण व पुरानी गाड़ी रही है इसलिए इसका संचालन जनहित में आवश्यक है।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी (Bjp Leader Vijay Singh Raghuvanshi) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी ने रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कोचिंग को लिखे पत्र में प्रयागराज से सुल्तानपुर अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक प्रतिदिन एक नई इंटरसिटी गाड़ी का संचालन करने की मांग की है। उन्होंने कहा प्रयागराज से गोरखपुर तक गाड़ी का संचालन होने से प्रयागराज एवं अयोध्या और गोरखपुर के मध्य के जनमानस को धार्मिक यात्रा हेतु सुगमता प्रदान हो सकेगी वहीं राजस्व की भरपूर प्राप्ति होगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के पहल का प्रतिनिधि रणजीत कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, डॉ.सीताशरण त्रिपाठी,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जयसवाल,प्रवीन कुमार अग्रवाल, गांधी सिंह, अरुण द्विवेदी, मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह आदि ने सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *