Friday, April 4, 2025
Light
Dark

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी..

भाजपा नेता व सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन/परिवादी विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने दी जानकारी

सुलतानपुर। मंगलवार को एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पेश होंगे। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में दायर परिवाद में समर्पण करेंगे।फिलहाल राहुल गांधी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया गया है। इस दौरान नगर के साथ ही कोर्ट परिसर में गहमा गहमी रहेगी।
वे रायबरेली से विमान से अमहट पहुंचेंगे। भाजपा नेता व सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन/परिवादी विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज निवासी विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल गांधी के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का वाद दायर किया गया था। राहुल गांधी के वकील की तरफ से मौके व परिवाद प्रति की मांग की गई थी जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख नियत की थी।वही राहुल गांधी के वकील काशी शुक्ल ने सोमवार को ही सासंद राहुल गांधी का आत्मसमर्पण व जमानत प्रार्थनापत्र विशेष कोर्ट में दाखिल किया। जिस पर राहुल गांधी मंगलवार को विशेष कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे।

कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने किया ट्विटर पर पोस्ट-

राहुल गांधी के सुलतानपुर सिविल कोर्ट पहुंचने के जानकारी की पुष्टि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश एक्स पर पोस्ट कर की है। उन्होंने लिखा है कि ‘राहुल गांधी को कल 20 फरवरी सुबह सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है। यह मामला चार अगस्त 2018 को एक भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सुबह रूक जाएगी और दोपहर दो बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर अपने 20 फरवरी के प्रोग्राम के लिए शुरू करेगी। इसकी जानकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष शकील अंसारी ने भी दी हैं।इस दौरान नगर में कांग्रेसियो व पब्लिक का जमावड़ा रहेगा।फिलहाल जगह जगह पुलिस बल तैनात रहेगा।एसपी,एसडीएम, सीओ पैनी नजर रखेंगे।