Wednesday, July 30, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर पहुंचे योगी सरकार के मंत्री रघुराज ने इमाम रशीदी पर कसा तंज, क्या डिंपल यादव को अखिलेश पहनाना चाहते हैं बुर्का….

सुल्तानपुर। योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने इमाम संगठन के अध्यक्ष रशीदी के डिंपल यादव पर आए बयान पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि क्या इमाम संगठन के अध्यक्ष रशीदी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल को बुर्का पहनना चाहते हैं। हालांकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को कमजोर दर्शाते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश की हैसियत नहीं कि वह मस्जिद से जुड़े प्रकरण पर कोई बयान दे दें। मंत्री ने दावा किया कि देश के मदरसों को बंद कर देना चाहिए।

:

सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख बंटी सिंह के आवास पर पहुंचे श्रम एवं रोजगार मंत्री रघुराज सिंह का कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर मंत्री ने मदरसे को आतंकवाद की धुरी बताते हुए पूरे भारत में बंद करने का आवाहन किया। इमाम संगठन के अध्यक्ष रशीदी के बयान पर नाराजगी जताई और कहा कि डिंपल यादव बेहतरीन वेशभूषा में मस्जिद में दाखिल हुई थी। क्या रशीदी उन्हें बुर्का पहनना चाहते हैं। हालांकि अखिलेश यादव की कमजोरी को मुद्दा बनाते हुए मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की हैसियत नहीं है कि वह कोई बयान दे दे। एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ वीडियो पहले वह हिंदू थे इसका प्रमाण है। तुलसीराम ओवैसी साहब के परदादा थे। श्रम और रोजगार की दिशा में बेहतरीन कदम उठाने का मंत्री ने दावा किया है।

धर्म के आधार पर शिक्षा नहीं होनी चाहिए हमको ग्लोबल शिक्षा देनी चाहिए।उन्होंने कहा कि भारत मे कोई मदसर से से पढ़कर कोई डॉक्टर नही बना,यहां कोई ये नही बता पाता कि पीएम सीएम का नाम क्या है।उन्होंने कहा कि पूरे देश के मदरसे को बन्द कर देना चाहिए।हमारा सनातन ही धर्म है, बाकी धर्म पंथ हैं।सनातन धर्म को श्रेष्ठ बताते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में 84 कोस की परिक्रमा,25 किलोमीटर की गोवर्धन परिक्रमा,वृंदावन की 8 किलोमीटर की परिक्रमा हमारे सनातन में है।आज चाइना की इतनी हिम्मत नही की आदरणीय मोदी जी के मिसाईल का जवाब दे दे।हम बहुत मजबूत हो चुके हैं।यूरोप के प्रोफेसर मार्क ट्रुली जो 18 विषय के ज्ञाता हैं उन्होंने कहा कि जब हम नग्न घूमा कर पत्ते से अपने बदन को ढंका करते थे तब भारत में बनारस की रेशम साड़ी लोग पहना करते थे।देश में कॉंग्रेस के कारण गरीबी रही, आज हम विश्व मे इतने मजबूत हैं कि आदरणीय मोदी जी की चौधराहट हिंदुस्तान की चौधराहट समझी जाती है।यूक्रेन और रशिया के युद्ध को मोदी जी ने रुकवाया, हर युद्ध को मोदी जी रुकवा सकते हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता ओवैशी के विषय में कहा कि वह भी हममें से ही कन्वर्ट हुए हैं, उनके परदादा तुलसीराम थे। श्रम एवं सेवायोजन बोर्ड के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि 10 लाख से ऊपर के बनने वाले भवन से उनका विभाग से श्रम विभाग कर की वसूली करता है। आने वाले समय में हम बढ़ाकर 18 लाख करना चाहते हैं,यदि 18 लाख से अधिक रुपये का यदि कोई भवन या मकान का निर्माण होता है तो उसे टैक्स लिया जाएगा।