
- 83 मिली स्टोन पर हुई दुर्घटना, मौके पर डीएम व एसपी
बल्दीराय,सुल्तानपुर।पूर्वांचल एक्सप्रेस पे पर शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। कंटेनर बीएमडब्ल्यू कार से टकराई है।जिसमें बिहार और उत्तराखंड के लोगों को मिलाकर कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत यूपीडा के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बचाव एवं राहत कार्य किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हलियापुर थाना क्षेत्र में हुए भीषण हादसे की सूचना पर जिला अधिकारी रवीश गुप्ता,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा,एसडीएम वंदना पांडेय व सीओ राजा राम चौधरी मौके पर पहुंचे हैं।
यूपीडा के अधिकारियों की मदद से क्षतिग्रस्त कंटेनर और बीएमडब्ल्यू कार को हटवाने का प्रयास किया जा रहा है। माइल स्टोन 83 के पास हुए हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे हैं। वहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। एक्सप्रेस वे पर काफी देर तक आवागमन बाधित हो गया है। रोड ट्रैफिक को बहाल कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया गया है। एसडीएम बल्दीराय वंदना पांडेय भी मौके पर पहुंची हुई हैं।
- लगातार बारिश के कारण 15 फिट धंस गया है एक्सप्रेस वे
बीते दिन हुई लगातार बारिश के दौरान भी हलियापुर एक्सप्रेस वे लगभग 15 फुट गहराई में धंस गया था। इस दौरान एक कार सीधे गहरी खाई में चली गई थी और आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे। उत्तरांचल के चार लोगों की मौत बताई जा रही है। घायलों में आनंद प्रकाश 35वर्ष पुत्र डॉ निर्मल सिंह,निवासी डेहरी आनसून,जिला बिहार, अखिलेश सिंह (35) वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी औरंगाबाद बिहार,दीपक कुमार (37) वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी औरंगाबाद राज्य बिहार,बीएमडब्ल्यू कार मालिक जिंदल पब्लिक स्कूल, ताली रिवनी,मझानी, रानी खेत अल्मोड़ा के निवासी है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि कंटेनर से टक्कर के चलते यह हादसा हुआ है। यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं । जो जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करेंगे । एसडीएम पुलिस समेत अन्य सहयोगी इकाइयों को लगाया गया है। जिससे आपस में समन्वय बनाते हुए हादसे पर राहत और बचाव कार्य शुरू करें। घायलों में उत्तराखंड के बताए जा रहे हैं।