
- पालिकाध्यक्ष,डीएम,सीडीओ ने किया उद्घाटन
- –अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन की चल रही है तैयारी।
सुलतानपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पर्यावरण पार्क में शिविर का शुभारंभ किया गया।जिसका उद्घाटन पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, जिलाधिकारी जसजीत कौर,सीडीओ अंकुर कौशिक ने फीता काटकर किया।
पर्यावरण पार्क में योग सप्ताह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बताते चले कि योग सप्ताह 15 जून से 21 जून 2023 तक मनाया जाएगा। 21 जून को नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर पर होगा।योग प्रशिक्षक ने एक स्वर में सभी से कहा कि हर घर आंगन होगा योग, लोग रहेंगे स्वस्थ व निरोग।
योग प्रशिक्षक संदीप तिवारी द्वारा उपस्थित लोगो को प्राणायाम,भ्रामरी,कपालभाति,अनुलोम विलोम आदि योग की क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया। योग सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अनीता गुप्ता द्वारा किया गया।पर्यावरण पार्क में आयोजित योग शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/ नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने डीएम, सीडीओ सहित उपस्थित सभी लोगो का हार्दिक स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां योग प्राचीन काल से विद्यमान है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी व बाबा रामदेव के प्रयास से योग जन-जन तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर दर्जा प्राप्त हुआ। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह योग को अपनाएं, योग स्वस्थ जीवन शैली व तनाव से मुक्त रहने का एक सशक्त माध्यम है।डीएम जसजीत कौर ने नगर पालिका अध्यक्ष, सीडीओ, योग प्रशिक्षक सहित योगा करने वाले सभी उपस्थित लोगो को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि शरीर को निरोग रखने में योग सहायक है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ खान-पान रखे स्वस्थ्य और निरोग रहे। उन्होंने कहा कि योग करने से थकावट नहीं, बल्कि ऊर्जा का संचार होता है इसलिए योग को अपने परिवार के साथ घर पर भी करें। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार, जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर यादव सहित अन्य योग करने वाले लोग उपस्थित रहें।