Thursday, April 3, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर मे पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ यूपी प्रशांत सिंह अटल के आवास पर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन….

सुल्तानपुर। राम चरित मानस का अखंड पाठ हवन पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद का आयोजन रहा।जिसमें मंत्री,नेता,विधायक,अधिवक्ता व न्यायिक अफसरों ने शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया।आयोजक प्रशांत सिंह अटल ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।


लखनऊ हाईकोर्ट के स्थाई अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल के बरौसा -बेलहरी रोड स्थित आवास पर किया गया।जहां पर रामचरित मानस का अखंड पाठ हुआ।हवन पूर्णाहुति के साथ महाभंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें न्यायमूर्ति चन्द्रधारी सिंह, प्रो. रविकांत सिंह, प्रशांत सिंह अटल (पूर्व अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं मुख्य स्थायी अधिवक्ता, उत्तर प्रदेश सरकार) के तत्वावधान में संपन्न हुआ। रामायण पाठ का शुभारंभ 6 मार्च गुरुवार को हुआ, जबकि शुक्रवार को समापन पूर्णाहुति एवं भव्य प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बार काउंसिल चेयरमैन शिवकिशोर गौड़,बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के अध्यक्ष रणजीत सिंह त्रिसुंडी, महासचिव रमाशंकर पाण्डेय,वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा, डीजीसी क्रिमिनल रामअचल मिश्र, भाजपा विधायक विनोद सिंह व अधिवक्ता,नेता,पत्रकार व अफसर अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया।आयोजन में भक्तिमय माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कार्यक्रम में सहभागिता किया