
सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण को सुनने के लिए सुल्तानपुर के नागरिकों में बेहद उत्साह देखा गया। भारतीय जनता पार्टी ने आज जिले भर के प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए नागरिकों को एकजुट किया था।नगर के गोमती तट पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के परिसर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने जिले के नागरिकों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना।
आकाशवाणी एफएम सेंटर सुल्तानपुर में भी पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनने का बेहद उत्साह देखा गया, एफएम सेंटर पर प्रबुद्ध वर्गों के लोगों के साथ साथ महिलाएं बच्चे वा छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि विभिन्न भाषाओं में आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को 28 करोड़ लोगो ने सुना,जब कि 60 करोड़ लोगो ने विभिन्न माध्यमों से जुड़े, उन्होंने कहा कि आज हर सामान्य व्यक्ति अपने पीएम से इसी कार्यक्रम के जरिए जुड़ा हुआ है।
#Sultanpur Ward02 Narayanpur सौरमऊ में BJP प्रत्याशी का ऐलान
Public को दिया हर बात का जबाब #dastak
- कूड़ा डंपिंग स्थल के लिए निकला स्थायी हल
जिलाध्यक्ष डॉक्टर आरए वर्मा ने बताया कि आज प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पार्टी के द्वारा मन की बात सुनने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई थी।श्रोता श्रीमती ऊषा ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम से शिक्षा व संस्कृत को लेकर आम जनमानस के जीवनशैली वृहद स्तर पर परिवर्तन देखा जा रहा है।
#Sultanpur Ward बढ़ैयावीर में चुनाव हुआ दिलचस्प