Sunday, May 4, 2025
Light
Dark

विश्व पर्यावरण दिवस पर सुल्तानपुर जिला कारागार में अफसरों व कैदियों ने किया पौधरोपण..

  • जिला कारागार में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ आयोजन..

सुल्तानपुर। विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment. Day) के अवसर पर जिला कारागार (District Jail sultanpur) में विधिक सेवा प्राधिकरण,अपराध निरोधक समिति व कैदियों ने सामूहिक आयोजन किया।पौधरोपण के साथ ही इस दिवस के बारे में जानकारी दी गई।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/एडीजे अभिषेक सिन्हा ने पर्यावरण के बारे में कैदियों को टिप्स दिए।इनके साथ पीएलवी सतीश पान्डेय,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता अमित कुमार पांडेय, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर के सचिव अमर बहादुर सिंह,सह सचिव विजयप्रधान,कोषाध्यक्ष गोपाल चंद, तहसील सचिव बाल गोबिन्द मौर्य, उपाध्यक्ष डॉक्टर समीम,मीडिया प्रभारी विनय सेन,मीडिया प्रभारी राहुल दूबे,थाना सचिव राम करन साहू जिला जेल सुल्तानपुर के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं उनकी टीम ने 35 आम के पेड़,10 नीम के पेड़, 30 कटहल का पेड़ वितरित किया। सचिव अभिषेक सिन्हा द्वारा आम का पेड़ तथा समिति के सदस्यों एवं स्टाफ एवं बंदियों द्वारा अन्य पेड़ो को जिला कारागार परिसर में लगाया गया।