Friday, April 18, 2025
Light
Dark

पुण्य तिथि विशेष:-एक जमाने में स्व. मित्रसेन यादव का राजनीति में रहा वर्चस्व

  • पूर्व सांसद मित्र सेन यादव की 7वी पुण्यतिथि आज, सैकड़ों नेताओं का होगा जमावड़ा।

सुल्तानपुरराजनीति के पुरोधा बाबू मित्रसेन यादव की सातवीं पुण्यतिथि पैतृक गांव के साथ ही सुल्तानपुर जिले में भी बुधवार को है। जिसमें सैकड़ों नेता अधिवक्ता व समाजसेवियों के साथ ही प्रबुद्ध जनों का जमावड़ा लग रहा है।

बता दें कि स्वर्गीय मित्रसेन यादव खुद कई बार अपने जिले अयोध्या के विधायक व सांसद भी रह चुके हैं। उनकी पहचान क्रांतिकारी व जुझारू के रूप में थी। यही नहीं एक समय ऐसा भी आया जब इनके घर में ही विधायक, मंत्री व ब्लाक प्रमुख के साथ ही पुलिस महकमे में भी अफसर रहे हैं।मित्रसेन यादव के दो पुत्र अरविंद सेन यादव आईपीएस अफसर तो आनंद सेन यादव कई बार विधायक के साथ ही बसपा सरकार में मंत्री रहे है।इनकी पुत्र वधू इंदुसेन व प्रियंका सेन कई बार ब्लाक प्रमुख रही है।

बॉर्डर का जिला होने के नाते सुल्तानपुर में भी इनके दर्जनों करीबी आज भी नहीं याद करते हैं।कहते है कि स्वर्गीय श्री यादव अपने समर्थकों की मदद में आर पार की लड़ाई लड़ते थे।फिलहाल बुधवार 7 सितंबर को नगर के रामनरेश त्रिपाठी सभागार में पुण्यतिथि का आयोजन किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पीतांबर सेन यादव उर्फ संतोष शिरकत करेंगे। इसके पहले वे बाबू मित्रसेन यादव के पैतृक गांव जाकर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देंगे। जिले में इस आयोजन पर कई वक्ता कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।