
सुल्तानपुर में मुखर हुए प्रभारी मंत्री बोले गाजी था बहुत पाजी,इसकी याद में मेले की जरूरत नहीं
Om Prakash Rajbhar News सुल्तानपुर।जिले में सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सरकार के मंत्री व भाजपा नेताओं ने योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि गाजी बहुत था पाजी,ऐसे में किसी प्रकार के मेले के आयोजन की आवश्यकता नहीं है।आगामी सत्र में जिन गरीबों की दिवाल पक्की है लेकिन छत के बजाय पौस छप्पर है उन्हें भी अब छत मुहैया कराई जाएगी।वही दिल्ली के जंतर-मंतर पर वकफ बोर्ड बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। ओवैसी और इमरान मसूद जैसे नेता भले ही इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
जिस पर प्रभारी मंत्री व पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि यह सब नेतागिरी है,केवल वोट बैंक की राजनीति हो रही है।एक बार लखनऊ में एक मीटिंग में कुछ नेताओं से बात हुई।ओपी राजभर ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर कहा,2016-17 से पहले अपराधी बिना रोक-टोक के घूमते थे, जैसे’छुट्टा सांड’। लेकिन अब उन अपराधियों और माफियाओं पर पूरी तरह से लगाम लग चुकी है।पहले प्रदेश में आए दिन दंगे और कर्फ्यू लगते थे, लेकिन आज इस पर भी पूरी तरह से विराम लग गया है।




एनडीए सरकार में मुस्लिम युवाओं को भी मिल रही नौकरी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ‘यूपीबर्बाद’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस और सपा सिर्फ नफरत की राजनीति करते हैं। आजादी
के बाद पहली बार एनडीए सरकार में मुस्लिम बच्चे,जिन्हें पहले गुमराह कियाजाता था, अब आईएएस परीक्षा पास कर रहे हैं।कल वेएसडीएम, सीडीओ और डीएम बनेंगे।उन्होंने कहा, इन विपक्षी दलों को इसबात की चिंता है कि जब ये मुस्लिमयुवा प्रशासनिक पदों पर पहुंचेंगे,तो वे ‘सबका साथ, सबका विकास’ की सोच को आगे बढ़ाएंगे और अपनी हीकम्युनिटी में नफरत को खत्म करने काप्रयास करेंगे। इसी बात से विपक्षी दल
घबराए हुए हैं।