
सुलतानपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीताकुण्ड स्थित विवेकानंद विद्यापीठ व नन्दिनी आई केयर के संयुक्त सहभागिता से विद्यालय में नन्हें मुन्हे बच्चों की सुविधा के लिए 4 किलोवाट सोलर प्लांट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद के प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा रंगारंग देशभक्ति गीत पर मनमोहक प्रस्तुति की गई सभी बच्चों को नंदनी आई केयर के द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप चॉकलेट भी वितरित किया गया।

इस अवसर मुख्य अतिथि ने नन्दिनी आई केयर के निदेशक डा. रवि त्रिपाठी तथा विद्यालय संचालक मुकेश तिवारी की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुऐ कहा कि आज के समय में जब आवश्यक संसाधनों जैसे शुद्ध हवा, पानी, बिजली आदि की कमी बढती जा रही है तब उर्जा के अक्षय स्त्रोत सौर उर्जा संग्रह समय की महती आवश्यकता है, साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के अन्य बुद्धि जीवी लोगों को भी इस प्रकार के संयुक्त प्रयास में आगे आना चाहिए।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता समाज सेवी वरूण मिश्रा ने भी दोनों संस्थाओं के संचालकों के इस संयुक्त प्रयास को सामाजिक सहयोग में प्रेरक उदाहरण बताया। उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ रवि त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय परिवार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा जो मनमोहक प्रस्तुति की गई वह उत्तरोत्तर होती रहे यही मेरी शुभकामना विद्यालय के प्रबंधक मुकेश तिवारी ने नंदनी आई केयर के प्रबंधक डॉ रवि त्रिपाठी एवं डॉ पूजा शुक्ला को दिल से धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।