Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय में टूटी बाउंड्रीवाल व अधूरा शौचालय को देखकर नायब तहसीलदार ने लगाई फटकार..

  • जल्द ही व्यवस्था को सही कराने का दिया निर्देश
  • नायब तहसीलदार ने दो प्राथमिक विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण
  • विद्यालय में साफ सफाई और अर्धनिर्मित शौचालय को शीघ्र चालू कराने के लिये दिए निर्देश

जयसिंहपुर सुलतानपुर(दुर्गा प्रसाद संवाददाता)। नायब तहसीलदार जयसिंहपुर ने सोमवार को इसूर ग्राम पंचायत में स्थित दो प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ सफाई न होने तथा अर्धनिर्मित शौचालय और क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल शीघ्र सही कराने के लिये निर्देश दिये।नायब तहसीलदार संध्या यादव ने ग्राम पंचायत इसूर में स्थित प्राथमिक विद्यालय नगईपुर और बहली का आकस्मिक निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय नगईपुर में साफसफाई की व्यवस्था बदहाल नजर आई ।

  • बिना शौचालय के चल रहा प्राथमिक विद्यालय

विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था अभी नही है विद्यालय में शौचालय अभी निर्माणाधीन है ।विद्यालय की बाउंड्रीवाल टूट चुकी है ।नायब तहसीलदार ने विद्यालय में शौचालय और साफसफाई न होने तथा टूटी बाउंड्रीवाल को शीघ्र सही कराने के लिये संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि को बुलाकर शीघ्र सही कराने के लिये निर्देश दिये। नायब तहसीलदार ने विद्यालय में निरीक्षण के दौरान बच्चों से सवाल पूंछ कर शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को परखा। अध्यापकों को नायब तहसीलदार ने शिक्षा नीति के तहत अच्छी शिक्षा गुणवत्तापूर्ण देने के लिये निर्देश दिये। प्राथमिक विद्यालय नगईपुर के निरीक्षण के बाद इसी ग्राम पंचायत में स्थित बहली प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में तथा बच्चों के ड्रेस के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान सेमरी क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल मौजूद रहे।

इस संबंध में जयसिंहपुर नायब तहसीलदार ने बताया कि इस समय वृक्षारोपण का सीजन चल रहा है विद्यालयों में भी वृक्षारोपण होना है साथ ही विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षा तथा बच्चों के ड्रेस के बारे जानकारी के लिये निरीक्षण किया जा रहा है।