Tuesday, July 1, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर की पुलिसिंग व्यवस्था पर सांसद मेनका के तेवर सख्त,जिले के इन थानों पर सब कुछ ठीक ठाक नही ….

  • सांसद मेनका ने इटकौली मामले को लेकर एसपी और आईजी से दूरभाष पर की बात..
  • जिले के अधिकांश थानों पर कई वर्षों व महीनों से जमे है थानेदार,कर रहे गाँव की पंचायत,हो रही है कमाई..
  • गम्भीर मामलों में भी थानों के इंस्पेक्टर निभा रहे मनबढ़ भूमिका,करा रहे पुलिस कप्तान की किरकिरी…

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने पुलिस की मनबढ़ कार्यशैली पर  कड़ी नाराजगी जाहिर किया है।जिले में तैनात कई वर्षों व महीनों से जमे थानेदारों की कार्यशैली  की पोल अब खुलने लगी है।हैरत की बात तो यह है कि बड़े बड़े हाई प्रोफाइल घटनाओ के बाद भी एसपी साहब थानेदारों को हटाना उचित नही समझ रहे है।जिससे थानों पर तैनात इंस्पेक्टर  जमकर कमाई कर रहे है।दस्तक भारत न्यूज इस रिपोर्ट में जिले में घटित कई घटनाओं को सामने रखेगा जिसमे थानेदारों ने खराब प्रदर्शन किया है ।ऐसे में जिले के एसपी सोमेन बर्मा बड़े गम्भीर मामलो में भी थानेदारों की संदिग्ध भूमिका पर  कार्रवाई करने में देरी क्यों कर रहे है यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

जिले की सांसद मेनका गांधी ने जलकर मौत होने वाली प्रेग्नेंट युवती के मामले में गोसाईगंज थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त किया है।उन्होने थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक (SP SOMEN BARMA) व अयोध्या मंडल के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार (IG Ayodhya Praveen Kumar= से दूरभाष पर वार्ता की है।सांसद ने कहा कि रेप आरोपी को बचाने के लिए थानाध्यक्ष ने पीड़िता के साथ जबरन समझौता कराया था।सांसद ने कहा कि अपने राजनीतिज्ञ जीवन में किसी पुलिस अधिकारी का इतना घिनौना कृत्य उन्होंने अब तक नहीं देखा है।

जिसमें पीड़िता को प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आत्मदाह करना पड़ा हो।पिछले 9 दिनों से जीवन व मृत्यु से संघर्ष कर रही युवती की मौत के बाद भी दोषी थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाई न होना पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता  उजागर करती है। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया बताया भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने भी मंगलवार को इटकौली मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से बात की थी।

  • कई हाइप्रोफाइल मामले में थानेदारों ने निभाई मनबढ़ भूमिका

पहला मामला:-गोसाईगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र रावत ने युवती से कई सालों तक रेप करने वाले आरोपी को बचाने के लिए थाने में बुलाकर  रेप जैसे जघन्य अपराध में समझौता करा दिया।जिससे परेशान होकर युवती ने आत्मदाह कर लिया है इलाज के दौरान दम भी तोड़ दिया लेकिन जिम्मेदार एसओ के खिलाफ अभी पुलिस के आला अफसर सिर्फ जांच कर रहे है।यही नही गोसाईगंज थाने की चंद कदम दूरी से हाल ही में  पिकप चोरी हो गयी जिसमे अभी तक एसओ के हाथ खाली है।

दूसरा मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धम्मौर में खूटा गाड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी । जिसमें एक महिला की मौत हो गई और आधा दर्जन से  अधिक लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं थी,इस पूरे मामले में परिजनों ने एसओ पर एक्शन न लेने का आरोप लगाया।लोगों का आरोप था पुलिस ने कार्रवाई नही किया जिससे दबंगो ने मौत के घाट उतार दिया।एसओ की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे भी जाम कर दिया है।

तीसरा मामला जिले की कोतवाली देहात से जुड़ा है।कोतवाली देहात के सलाहपुर गांव की तमाम महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिलाओं ने पुलिस पर गोकशी करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। मंगलवार दोपहर देहात कोतवाल से नाराज सलाहपुर चाचपारा गांव की महिलाएं डीएम कार्यालय के सामने पहुंच गईं। बैनर लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।जबकि गौकशी के मामले में योगी सरकार बड़ी सख्ती बरत रही है।बहरहाल इसमे भी पुलिस की जांच जारी है और उधर इंस्पेक्टर साहब के हौंसले बुलन्द है।

चौथा बड़ा मामला जिले के बल्दीराय थाने से जुड़ा है।देल्ही बाजार चौकी क्षेत्र के पूरे भरसायन गांव में दबंगो का एक महिला को लात घुसो से निर्ममता से पीटने का वीडियो वायरल हुआ।घटना जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है।एसडीएम व डीएम के आदेश के बाद पीड़ित महिला का मेडिकल नही कराया गया और न ही मनबढ़ स्थानीय पुलिस ने मुकदमा लिखना उचित समझा है।वही दूसरी ओर दबंगो ने कब्जा कर दीवाल बना लिया है और पीड़िता के रास्ते की बन्द कर दिया है।

https://www.instagram.com/reel/CuB3RdluFfX/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==