Friday, April 11, 2025
Light
Dark

पत्नी भानवी कुमारी को तलाक देंगे विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया,दिल्ली के साकेत कोर्ट..

UP News: कुंडा (Kunda) से जनसत्ता पार्टी (Jansatta Dal) के विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कुंडा विधायक और उनकी पत्नी भानवी कुमारी का विवाद अब कोर्ट पहुंच चुका है. कोर्ट में दायर इस तलाक परिवाद पर सोमवार को दिल्ली (Delhi) स्थित साकेत कोर्ट (Saket Court) के परिवारिक न्यायालय में सुनवाई होगी

.

पूर्व मंत्री व कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी को तलाक देंगे. राजा भैया ने पत्नी भानवी से तलाक के लिए डिवोर्स पिटीशन दायर किया है, जिस पर दिल्ली की साकेत कोर्ट में 10 अप्रैल को सुनवाई होगी. पत्नी भानवी को भेजे गए तलाक का नोटिस सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हलांकि दस्तक भारत न्यूज वायरल नोटिस की पुष्टि नहीं करता.

बता दें कि 1995 में राजा भैया की शादी हुई थी. पत्नी भानवी बस्ती राजघराने से तालुक रखती है. अब ऐसा क्या हुआ कि 27 साल पुराने इस रिश्ते में दरार आ गई. दरअसल, कुछ दिन पहले राजा भैया की पत्नी भानवी ने राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप समेत 7 पर मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर राजा भैया ने अक्षय प्रताप का खुलकर समर्थन किया था. कंपनी के शेयर हथियाने के आरोप में राजा भैया की पत्नी भानवी ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया था. तलाक की चर्चा से जिले का सियासी माहौल गरमा गया है.

बताया जा रहा है कि राजा भैया और उनकी भानवी कुमारी के रिश्तों के बीच दरार तब पड़ी थी, जब भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में सीआरपीसी 420, 467, 468, 471,109 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया था। तब राजा भैया ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का खुलकर समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपने भाई के साथ हूं। बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह रिश्ते में राजा भैया के चचेरे भाई लगते हैं।