Friday, October 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के धनपतगंज के पिपरी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन:-250 मरीजों का हुआ इलाज

  • धनपतगंज के पिपरी में मेगा स्वास्थ्य शिविर में 250मरीजों का हुआ इलाज
  • सम्पूर्ण सुरक्षा स्वास्थ कैंप में पहुंचे पूर्व मंत्री/विधायक,प्रधान समेत ग्रामीणों ने किया स्वागत।

सुल्तानपुर(दस्तक भारत न्यूज)।संपूर्ण सुरक्षा स्वास्थ कैंप में करीब 250 मरीजों की जांच इलाज व मुफ्त में दवाइयां वितरित की गई।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक विनोद सिंह का स्वागत प्रधान समेत ग्रामीणों ने किया।

मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉ आरके मिश्र ने बताया कि यह मेगा स्वास्थ्य शिविर धनपतगंज ब्लाक के पिपरी साईं नाथपुर में हुआ।जिसमें करीब 250मरीजों का इलाज हुआ।शिविर में एचआईवी,शुगर,बुखार,बीपी समेत अन्य रोगों का इलाज हुआ।बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री विनोद सिंह को 25किलो वजन की माला प्रधान रमेश वर्मा,अधिवक्ता अमित वर्मा ने पहनाकर स्वागत किया।ग्रामीणों की मदद में हर समय तत्पर रहने वाले रविंद दुबे ने पूर्व मंत्री व ब्लाक प्रमुख पार्वती सरोज को बुके देकर वेलकम किया।कैंप में प्रमुख रूप से सीएमओ डॉ भारत भूषण, डा.रविन्द्र यादव, डा. संजय सिंह, डा. आर धीरेन्द्र, डा अरुणेश, डॉ आरके कनौजिया,समेत महिला चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम स्वस्थ कर्मी व त्रिनेत्र पांडेय,राजेश दुबे, अभिषेक दुबे समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।सीएमएस ने अंत में आए हुए मरीज जिनका इलाज या जांच होना है उन्हें मेडिकल कालेज में आगे की जांच व इलाज कराने को कहा है।इस शिविर में आए सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया गया।